Cpct objective Question in hindi
Cpct objective Question in hindi
Q1. लगभग 40 हज़ार माइक्रो कंप्यूटरजितनी कार्य करने की क्षमता रखने वाले सुपर कंप्यूटर की गति को क्या कहते है?
- मेगाफ्लॉप
- यहोफ्लॉप
- टेक्स्टफ्लॉप
- सभी
Q2. दुनिया का पहला सुपर कंप्यूटर क्रे. क्रे. 1 किस वर्ष बनाया गया था?
- 1975
- 1976
- 1978
- 1979
Q3. पहला सुपर कंप्यूटर क्रे. क्रे. 1 किस देश की रिसर्च कंपनी क्रे क्रे ने बनाया था?
- जापान
- चीन
- ऑस्ट्रेलिया
- अमेरिका
Q4. निम्न में से कौन सा कंप्यूटर 1 सेकंड में शतरंज की 20 करोड़ चाल सोच सकता है?
- डीप ब्लू कंप्यूटर
- सुपर कंप्यूटर
- मिनी कंप्यूटर
- माइक्रो कंप्यूटर
Q5. इनमे से कौन सा कंप्यूटर वर्ल्ड का पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर था?
- प्रत्युष
- क्रे. क्रे. 1
- टी-3ए
- एनीयक
Q6. इन्टनेट पर प्रकशित होने वाले पहला भारतीय समाचार पत्र कौन सा था?
- देनिक जागरण
- देनिक भास्कर
- पत्र द हिन्दू
- नवभारत टाइम्स
Q7. इन्टनेट पर प्रकशित होने वाले पहली भारतीय पत्रिका कौन सी थी?
- देनिक जागरण
- इंडिया टुडे
- पत्र द हिन्दू
- नवभारत टाइम्स
Q8. इन्टरनेट पर जानकारी खोजने के लिए इस्तेमाल होने वाले आर्क को किस यूनिवर्सिटी ने बनाया था?
- मैकगिल यूनिवर्सिटी
- कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी
- जापान यूनिवर्सिटी
Q9. पर्सनल कंप्यूटर पर सबसे पहले पुस्तक किसने लिखी थी?
- चार्ल्स बेब्स
- टेड नेल्सन
- जेम्स केल्विन
- अलीना काफ्फ
Q10. कंप्यूटर पर पुस्तक “सोल ऑफ़ द मशीन” लिखने वाले लेखक टेस्सी किडर को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
- ऑस्कर अवार्ड
- पुलित्जर अवार्ड
- अमेरिका रतन अवार्ड
- फाल्के अवार्ड
प्रश्न 11. एक निबल कितने बिट के बराबर होता है?
[क] 4 बिट्स
[ख] 8 बिट्स
[ग] 12 बिट्स
[घ] 16 बिट्स
प्रश्न 12. कंप्यूटर चिप्स बनाने के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
[क] कॉपर
[ख] स्टील
[ग] सिलिकॉन
[घ] आयरन
प्रश्न 13. रोम डेटा को बनाए रखता है जब________
[क] बिजली बंद है
[ख] बिजली चालू है
[ग] सिस्टम बंद है
[घ] उपरोक्त सभी
प्रश्न14. एमपीजी किस प्रकार की फाइल का एक फाइल एक्सटेंशन है?
[क] ऑडियो
[ख] इमेज
[ग] विडिओ
[घ] फ़्लैश
प्रश्न 15. एक हार्ड डिस्क को ट्रेक्स में विभाजित किया जाता है जिसे आगे से विभाजित किया जाता है?
[क] क्लस्टर्स[ख] सेक्टर्स
[ग] वेक्त्र्स
[घ] हेड्स
प्रश्न 16. USB किस प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है?
[क] प्राइमरी
[ख] सेकेंडरी
[ग] तृतीयक
[घ] उपरोक्त में से कोई सही नहीं
- कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
- (A) वॉन न्यूमेन
- (B) जे एस किल्बी
- (C) चार्ल्स बैबेज
- (D) इनमें से कोई नहीं
- सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
- (A) ATARIS
- (B) ENIAC
- (C) TANDY
- (D) NOVELLA
- आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
- (A) 1949
- (B) 1951
- (C) 1946
- (D) 1947
- कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
- (A) 1977
- (B) 2000
- (C) 1955
- (D) 1960
- कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
- (A) गणना करनेवाला
- (B) संगणक
- (C) हिसाब लगानेवाला
- (D) परिगणक
- कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
- (A) 5 दिसम्बर
- (B) 14 दिसम्बर
- (C) 22 दिसम्बर
- (D) 2 दिसम्बर
- CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Central Processing Unit
- (B) Central Problem Unit
- (C) Central Processing Union
- (D) इनमें से कोई नहीं
- इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
- (A) Google
- (B) Yahoo
- (C) Baidu
- निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
- (A) माऊस
- (B) की-बोर्ड
- (C) स्कैनर
- (D) इनमें से सभी
- 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 बाइट
- (B) 1024 मेगाबाइट
- (C) 1024 गीगाबाइट
- (D) इनमें से कोई नहीं
- 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 KB
- (B) 1024 MB
- (C) 1024 GB
- (D) 1024 TB
- 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 KB
- (B) 1024 MB
- (C) 1024 GB
- (D) 1024 TB
- कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
- (A) क्रोमियम से
- (B) आयरन औकसाइड से
- (C) सिल्वर से
- (D) सिलिकॉन से
- इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
- (A) higher text transfer protocol
- (B) higher transfer tex protocol
- (C) hybrid text transfer protocol
- (D) hyper text transfer protocol
- किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन–सी होती है ?
- (A) बेसिक
- (B) जावा
- (C) लोगो
- (D) पायलट
- एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा–सा होता है, क्या कहलाता है ?
- (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
- (B) नोटबुक कंप्यूटर
- (C) वर्कस्टेशन
- (D) पी. डी. ए.
- कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
- (A) मशीन से निम्न-स्तर तक
- (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
- (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
- (D) कोडांतरण से मशीन तक
- मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
- (A) एक प्रोसेसर द्वारा
- (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
- (C) बिना किसी प्रोसेसर के
- (D) इनमें से कोई नहीं
- निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
- (A) बबल मेमोरीज
- (B) फ्लॉपी डिस्क
- (C) सी डी–रोम
- (D) कोर मेमोरीज
- CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
- (A) माइक्रो
- (B) प्रोसेसर
- (C) आउटपुट
- (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
- CPU के ALU में होते हैं ?
- (A) RAM स्पेस
- (B) रजिस्टर
- (C) बाइट स्पेस
- (D) इनमें से सभी
- गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) डिस्क यूनिट
- (B) मोडम
- (C) ALU
- (D) कंट्रोल यूनिट
- एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
- (A) प्रोसेसर
- (B) इनपुट डिवाइस
- (C) प्रोग्राम
- (D) प्रोटेक्टर
- प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
- (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
- (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- (D) इनमें से कोई नहीं
- CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
- (A) कंट्रोल यूनिट
- (B) ALU
- (C) मेमोरी यूनिट
- (D) इनमें से कोई नहीं
- कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
- (A) डेटा डिलीट करता है
- (B) इनवाइस बनाता है
- (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
- निम्न में से कौन–सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
- (A) डाटा को प्रोसैस करना
- (B) टैक्सट को स्कैन करना
- (C) इनपुट को स्वीकार करना
- (D) डाटा को स्टोर करना
- परिचालन सम्पन्न करता है ?
- (A) एल्गोरिद्म
- (B) अर्थमैटिक
- (C) ASCII
- (D) इनमें से कोई नहीं
- कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
- (A) मदरबोर्ड
- (B) मेमोरी
- (C) CPU
- (D) RAM
- कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन–सा कार्य नहीं करता है ?
- (A) प्रोसैसिंग
- (B) अंडरस्टैंडिंग
- (C) इंप्यूटिंग
- (D) आउटपुटिंग
- प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
- (A) इनटेल
- (B) विशेष कार्य कार्ड
- (C) RAM
- (D) CPU
- माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
- (A) सॉफ्टवेयर
- (B) माइक्रोचिप
- (C) मॅक्रोचिप
- (D) सभी कथन सत्य है
- कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
- (A) मेमोरी
- (B) डाटा
- (C) आउटपुट
- (D) इनपुट
- इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
- (A) मेमोरी द्वारा
- (B) सी पी यू द्वारा
- (C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
- (D) पेरिफेरल्स द्वारा
- प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
- (A) आउटपुट
- (B) प्रोसेस
- (C) इनपुट
- (D) सभी
- सी पी यू का मुख्य घटक है ?
- (A) कंट्रोल यूनिट
- (B) मेमोरी
- (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
- (D) ये सभी
- कंप्यूटर की क्षमता है ?
- (A) निम्न
- (B) उच्च
- (C) सीमित
- (D) असीमित
- कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
- (A) मानव
- (B) कृत्रिम
- (C) शुद्ध
- (D) अन्य
- मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
- (A) सामान्य
- (B) उच्च
- (C) निम्न
- (D) औसत
- मानव–मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
- (A) कंप्यूटर
- (B) मानव-मन
- (C) दोनों में बराबर
- (D) इनमें से कोई नहीं
- E.D.P क्या है ?
- (A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
- (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
- (C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
- (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
- कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
- (A) डेटा को
- (B) संख्याओं को
- (C) एकत्रित डेटा को
- (D) ये सभी
- कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
- (A) चिन्ह को
- (B) संख्या को
- (C) दी गई सूचनाओं को
- (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
- इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
- (A) मेमोरी
- (B) स्टोरेज
- (C) सी पी यू
- (D) इनपुट-आउटपुट यूनिट
- कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
- (A) एल्गोरिथ्म
- (B) इनपुट
- (C) आउटपुट
- (D) कैलक्युलेशन्स