Ms Windows Test By shivam sir
Ms Windows Test By shivam sir
Best OF luck
Time – 60 minutes ( 1 घंटा)
- जीयूआई में प्रोग्राम को दर्शाने के लिए छोटे-छोटे चित्र का प्रयोग किया जाता है वह कहलाते हैं।
(A)Figure
(B)ICON
(C)File
(D)Folder
2. विंडोज में डिलीट की गई फाइल चली जाती हैं।
(A) Recycle bin
(B) Task Bar
(C) Start Menu
(D) Network Book
- कम्प्यूटर को बंद करने के लिए होता है।
(A) पॉवर बंद कर देते हैं।
(B) शट डाउन का प्रयोग करते हैं।
(C) कम्प्यूटर को बंद नहीं किया जाता है।
(D) लॉग ऑफ का प्रयोग करते हैं।
- कम्प्यूटर में हार्डवेयर सेटिंग्स के लिए होता है।
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) कंट्रोल पैनल
(C) एमएस ऑफिस
(D) इनमें से कोई नहीं
5. प्रिंट के लिए कौन – सा मेन्यू होता है।
(A) Edit
(B)File
(C) Tools
(D) इनमें से कोई नहीं होता है
- यूजर डॉक्यूमेंट को दिये गये नाम को कहा जाता है।।
(A) फाइल नेम
(B) यूजर नेम
(C) डाटा
(D) इनमें से कोई नहीं
- नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए फाइल मेन्यू पर कमांड होती है।
(A)Open
(B) Save
(C)New
(D) इनमें से कोई नहीं
- फाइल एक्सटेंशन का प्रयोग किया जाता है।
(A) फाइल नेम देने के लिए
(B) फाइल टाइप पहचानने के लिए
(C) फाइल को पहचानने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
9. जब कम्प्यूटर में कोई नया प्रोग्राम इंस्टॉल होता है, तो वह किस मेन्यू में जुड़ता है।
(A)All Program Menu
(B) Start Program Menu
(C) Select Program Menu
(D) Desk Prgoram Menu
- मौजूदा डॉक्यूमेंट को किसी भिन्न नाम से सेव करना हो तब।
(A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और भिन्न नाम दें।
(B) SaveAs कमांड का प्रयोग करें।
(C) मूल डॉक्यूमेंट को कॉपी और पेस्ट करें।
(D) डॉक्यूमेंट को भिन्न लोकेशन पर पेस्ट करने के बाद रिनेम करें।
11. विंडोज में एक समय में एक से अधिक एप्लीकेशन को रन कारने को कहा जाता है।
(A)Booting
(B) Compiling
(C) Multi Tasking
(D) Multi Pasting
12. कम्प्यूटर को स्टार्ट करते समय होने वाली प्रोसेस को कहा जाता है।
(A) Booting
(B) Compiling
(C)Multi Tasking
(D)Multiplexing
14. सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(A) Unix
(B) Mac OS
(C) Windows
(D) Linux
15. सामान्य टेक्स्ट एडीटर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का भाग है।
(A) Note Pad
(B) Word Pad
(C)Microsoft Word
(D)Adobe Photoshop
16. किसी फाइल के पूरे डाटा को एक साथ सिलेक्ट करने के लिए प्रयोग
(A) Ctrl+S
(B) Ctrl+A
(C) Ctrl+M
(D) Window +A
- एक विडो से दूसरी विडो में जाने के लिए शॉर्टकट कुंजी प्रयोग की जाती है।
(A) Ctrl+Tab
(B)Alt+Tab
(C)Window+Tab
(D)Shift+Tab
18. Refresh के लिए शॉर्टकट कुंजी है।
(A) F10
(B)F3
(CF5
(D)E7
19. नोटपैड का फाइल एक्सटेंशन होता है।
(A) .npd
(B).text
(C).doc
(D).cpp
20. Accessories में इनमें से कौन-सा विकल्प होता है।
(A) Notepad
(B) Wordpad
(C)Calculator
(D) उपरोक्त सभी
21. किसी भी प्रोग्राम को बंद करने के लिए शॉर्टकट कुंजी होती है।
(A) Alt+F4
(B)Ctrl+F2
(c) Alt+F5
(D)Alt+ESC
22. डेस्कटॉप पर डाला गया डाटा सामान्यतः किस ड्राइव में सेव होता है।
(A) Cड्राइव
(B)D ड्राइव
(C)E ड्राइव
(D)F ड्राइव