Cpct Target test 02

Cpct Target test 02


टेस्ट आपको दिये गए Time में ही submit करना है l


Questions – 75                   Time – 60 minutes


Test By Shivam Tiwari sir                                                                             Mob:- 7748974898,7225001190


Test No. 1st 75 Questions


टेस्‍ट के Answers जानने के लिए हमें  Whatsapp पर Text Msg करें।


Q1. C++ का विकास किसने किया।
1 point
A) बजरने स्‍ट्रास्‍ट्रप
B) डेनिस रिची
C) बिल गेट
D) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्‍नलिखित में से कौन-सा स्‍कोप रेजोल्‍यू‍शन ऑपरेटर हैं।
1 point
A) (::)
B) ::
C) →
D) -*


Q3. निम्‍न में से किस फंक्‍शन का उपयोग स्‍क्रीन को क्लियर करने के लिये किया जाता हैं।
1 point
A) Clrs (rl)
B) Getch ()
C) Cout <<
D) Void Main


Q4. जब एक ही क्‍लास के अंदर मेम्‍बर फंक्‍शन को उसके नाम से दूसरे मेम्‍बर फंक्‍शन में call किया जाता हैं, तो वह कहलाता हैं।
1 point
A) नेस्‍टलिंग टाँफ मेम्‍बर फंक्‍शन
B) प्राइवेट मेम्‍बर फंक्‍शन
C) पब्लिक मेम्‍बर फंक्‍शन
D) इनमें से कोई नहीं
Q5. जब एक ही क्‍लास के फंक्‍शन को बहुत अधिक सब क्‍लास के द्वारा अलग-अलग स्‍तर पर उपयोग किया जाये, तब वह कहलाता हैं।
1 point
A) हाइररकियनल इनहेरिटेंस
B) मल्टिपल इनहेरिटेंस
C) मल्टिलेवल इनहेरिटेंस
D) उपरोक्‍त सभी
Q6. जब पेरेंट क्‍लास से Function चाइल्‍ड क्‍लास में कॉल किया जाता हैं, वह कहलाता हैं ?
1 point
A) Inheritance (इनहेरिटेंस)
B) सिंगल इनहेरिटेंस
C) मल्टिपल इनहेरिटेंस
D) दोनों (a) एवं (b)
Q7. अन डू ऑपरेशन किन कीज के द्वारा सम्‍पादित होता हैं-
1 point
A) Ctrl + X
B) Ctrl + C
C) Ctrl + Z
D) Ctrl + V
Q8. एमएस वर्ड 2010 में फॉन्‍ट साइज को ————– में मापा जाता हैं।
1 point
A) सेंटीमीटर
B) बाईट्स
C) प्‍वॉइंट्स
D) इंच
Q9. मास्‍टर व्‍यू में डिलीट हुए फुटर प्‍लेस होल्‍डर को आप पुन: स्‍थापित कैसे कर सकते हैं।
1 point
A) Create a new slide master
B) Re-apply the footer placeholder
C) Re-Apply the slide layout
D) All of the above
Q10. ‘एमएस पावर प्‍वॉइंट’ में ‘रेडी-टू-यूज’ का तात्‍पर्य —————— होता है।
1 point
A) क्लिप आर्ट (Clip Art)
B) वर्ड आर्ट (Word Art)
C) स्‍मार्ट आर्ट (Smart Art)
D) स्‍मार्ट क्लिप (Smart Clip)
Q11. निम्‍नलिखित में से कौन मेमोरी से निर्देश और डेटा प्राप्‍त करने को नियंत्रित करता हैं, उन्‍हें डिकोड करता हैं, और उन्‍हें एएलयू को भेजता हैं।
1 point
A) कंट्रोल यूनिट
B) एएलयू
C) इनपुट डिवाइस
D) आउटपुट डिवाइस
Q12. एक्‍सेल फार्मूला =ODD(-254) का मान होगा।
1 point
A) -255
B) -253
C) 253
D) 255
Q13. निम्‍नलिखित में से कौन सी डॉस कंमाड ग्रा‍फिक रूप से किसी ड्राइव या पाथ की डायरेक्‍ट्री संरचना को प्रदर्शित करती हैं।
1 point
A) DIR
B) DISPLAY
C) TREE
D) DIRTREE
Q14. निम्‍नलिखित में से कौन एक क्‍लास-C आईपी एड्रेस हैं।
1 point
A) 11110101.10101010.01010101.00001111
B) 11101101.11101110.01010101.01001101
C) 10110101.11101010.01110101.00101011
D) 11010101.10101010.01010101.00001111
Q15. निम्‍नलिखित में से कौन वर्ल्‍ड वाइड वेब पर विभिन्‍न वेबसाइटों पर जाने का एक वैकल्पिक नाम हैं।
1 point
A) नेट एक्‍सप्‍लोरिंग
B) नेट सर्फिंग
C) वेब क्रॉलिंग
D) वेब पार्सिंग
Q16. एक्‍सेल फार्मूला =POWER(2, 10) का मान होगा।
1 point
A) 12
B) 20
C) 100
D) 1024
Q17. कैश मेमोरी निम्‍नलिखित में से किसका प्रयोग कर कार्यान्वित होती हैं।
1 point
A) स्‍टैटिक रैम (Static RAM)
B) ईईपीरोम (EEPROM)
C) ईपीरोम (EPRAM)
D) रोम (ROM)
Q18. किसी संख्‍यात्‍मक मान के पहले क्‍या लगाया जाता हैं जिससे कि इसे लेबल मान की तरह समझा जाए।
1 point
A) संबंध-कारक चिन्‍ह (‘)
B) विस्‍मयादिबोधक चिन्‍ह (!)
C) हैश (#)
D) अंतर-चिन्‍ह (~)
Q19. फिजिकल लेयर के बिट्स किस लेयर द्वारा फ्रेम में परिवर्तित होते हैं।
1 point
A) डेटा लिंक लेयर
B) नेटवर्क लेयर
C) ट्रासंपोर्ट लेयर
D) प्रेजेंटेशन लेयर
Q20. एमएस-एक्‍सेल में पूरे कॉलम का चयन करने के लिए क्‍या दबाना पड़ता हैं।
1 point
A) Ctrl + C
B) Ctrl + ऐरो कुंजी
C) Ctrl + S
D) Ctrl + स्‍पेस
Q21. निम्‍नलिखित में से कौन से नेटवर्क और ट्रांसपोर्ट-लेयर प्रोटोकॉल इंटरनेट में आमतौर पर प्रयोग किये जाते हैं।
1 point
A) TCP और HTTP
B) RIP और NLSP
C) TCP और IP
D) TCP और UDP
Q22. बाइनरी संख्‍या (101001100)2 का ऑक्‍टल समकक्ष क्‍या होगा।
1 point
A) (515)8
B) (514)8
C) (504)8
D) (415)8
Q23. UNIX में पासवर्ड बदलने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता हैं।
1 point
A) pass
B) chpass
C) set pass
D) password
Q24. आपके ऑन करने के बाद, आपका पर्सनल कम्‍प्‍यूटर कौन से प्रोग्राम का प्रयोग करके सिस्‍टम को चालू करता हैं।
1 point
A) बूट
B) सोर्स कोड
C) आरंभिकरण
D) BIOS (बायोस)
Q25. मेलबॉक्‍स से ई-मेल लेने के लिए कौन से प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता हैं।
1 point
A) POP3
B) POP2
C) FTP
D) SMTP
Q26. —————– डेटा की एक अतिरिक्‍त प्रतिलिपि बनाने और उसे कम्‍प्‍यूटर पर किसी अलग स्‍थान पर संग्रहीत करने की प्रक्रिया हैं।
1 point
A) रिस्‍टोर
B) बैकअप
C) Whaling (ब्‍हेलिंग)
D) प्रिविलज एस्‍कलैशन (विशेषाधिकार वृद्धि)
Q27. इनमें से किस हेडर फाइल का उपयोग C++ में नहीं किया जाता हैं।
1 point
A) #include <conio.h>
B) #include <iostream.h>
C) #include <stdio.h>
D) #include <math.h>
Q28. निम्‍न में से किस ऑपरेटर का उपयोग मेमोरी अलोकेशन के लिये किया जाता हैं।
1 point
A) Delete
B) Endl
C) New
D) Stew
Q29. निम्‍न में Array को डिक्‍लेयर करने के लिए कौन-सा कथन सत्‍य हैं।
1 point
A) Char Name [5] ;
B) Int p (5);
C) float X [3,5];
D) दोनों (a) एवं (c)
Q30. Cout एवं Cin निम्‍न में कौन-से फंक्‍शन हैं।
1 point
A) इनपुट / आउटपुट फंक्‍शन
B) इनपुट / आउटपुट ऑपरेटर
C) ओवरलोडिंग फंक्‍शन
D) कोई भी नहीं
Q31. निम्‍नलिखित में से किस पर स्‍टोर किया हुआ डेटा इरेज (मिटाने) होने के बाद फिर से प्रोग्राम किया जा सकता हैं।
1 point
A) ईपी-रोम (EPROM) और ईईपी-रोम (EEPROM)
B) ईपी-रोम (EPROM) और पी-रोम (PROM)
C) रोम (ROM) और पी-रोम (PROM)
D) ईईपी-रोम (EEPROM) और पी-रोम (PROM)
Q32. 1280 x 800 स्‍क्रीन रिजोलूशन वाली डिस्‍प्‍ले डिवाइस ————— क्षैतिज और —————- उर्ध्‍वाधर पिक्‍सल का प्रयोग करती हैं।
1 point
A) 800, 1280
B) 1280, 800
C) 1280, 1280
D) 800, 800
Q33. —————- फाइल्‍स को ओपन करने के लिए पीसी (PC) में एक्रोबैट रीडर या राइटर का इंस्‍टॉल होना आवश्‍यक हैं।
1 point
A) PDF
B) JPEG
C) ZIP
D) PNG
Q34. कम्‍प्‍यूटर को स्‍टार्ट करने वाले ‘’बूटस्‍ट्रैप प्रोग्राम’’ को स्‍टोर करने के लिए निम्‍नलिखित में से सामान्‍यतया किसका उपयोग किया जाता हैं।
1 point
A) एस-रैम
B) डी-रैम
C) कैश मेमोरी
D) रोम
Q35. निम्‍न में से कौनसा option window मेनू में नहीं होता है।
1 point
A) New Window
B) Help
C) Arrange All
D) Split
Q36. किसी Distributor की दो अलग अलग Branch की Sales Price को compare करने के लिए कौन-सा chart useful होगा?
1 point
A) Scatter Chart
B) Bar Chart
C) Doughnut Chart
D) Area Chart
Q37. निम्‍नलिखित में कौन-सा unconditional control structure हैं।
1 point
A) do-while
B) if-else
C) go to
D) for
Q38. किस ऑपरेटर का priority high होता हैं।
1 point
A) ++
B) %
C) +
D) ||
Q39. क्‍वेरी में, किस रॉ को आपको पैरामीटर को प्रभावित करने के लिए वाइल्‍ड कार्ड के रूप में रखने की आवश्‍यकता होगी।
1 point
A) आर्गुमेंट (Arguments)
B) Criteria
C) फील्‍ड्स (Fields)
D) टेबिल्‍स (Tables)
Q40. रिलेशनशिप बनाते समय जब आप एक फील्‍ड को ड्रग करके दूसरी टेबल के किसी फील्‍ड में ड्राप करते हैं तो माउस का आइकन ————– में बदल जाता हैं।
1 point
A) A doctor’s sign
B) Thin + sign
C) Outline rectangle
D) None of above
Q41. एस.एम.टी.पी. का पूर्ण रूप —————– हैं।
1 point
A) सिंगल मेल ट्रांस्‍फर प्रोटोकॉल
B) सिम्‍पल मेल ट्रांस्‍फर प्रोटोकॉल
C) स्‍मॉल मेल ट्रांस्मिशन प्रोटोकॉल
D) शॉर्ट मेल ट्रांस्मिशन प्रोटोकॉल
Q42. एक कीबोर्ड पर एक्‍सटेण्‍डेड सिलेक्‍शन मोड को एक्टिवेट करने के लिये निम्‍नलिखित में से किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं।
1 point
A) F4
B) F7
C) F3
D) F8
Q43. माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल 2010 में फॉर्मेट सेल्‍स डायलॉग बॉक्‍स को खोलने के लिए निम्‍नलिखित में से किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं।
1 point
A) Alt + F4
b) Ctrl + F
c) F1
d) Ctrl + Shift + F
Q44. आईबीएम कीबोर्ड में सिस्‍टम (SysRq) कुंजी का प्रयोग निम्‍नलिखित में से क्‍या आरम्‍भ करने के लिये किया जाता था।
1 point
A) हाई लेवल ईवेण्‍ट
b) लो लेवल ईवेण्‍ट
c) लो पॉइंट ईवेण्‍ट
d) हाई पॉइंट ईवेण्‍ट
Q45. किसी फाइल की विशेषताओं (प्रॉपर्टीज) को एक्‍सेस करने के लिये माउस एक्‍शन क्‍या होगा।
1 point
A) ड्रैगिंग
B) ड्रॉपिंग
C) राइट-क्लिकिंग
D) शिफ्ट क्लिकिंग
Q46. माउस की बाई कुंजी को दबाए रखने और स्‍लाइड के आसपास मूव कराने के लिये प्रयोग किया जाने वाला शब्‍द क्‍या हैं।
1 point
A) हाईलाइटिंग
B) ड्रैगिंग
C) वार्मिंग
D) पोइंटिंग
Q47. एमएस एक्‍सेल सेल में एक चार्ट को इन्‍सर्ट करने के लिये किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं।
1 point
A) Alt + F1
B) Ctrl + F2
C) Shift + F2
D) Alt + F6
Q48. टैक्‍स्‍ट के सिलेक्‍शन का विस्‍तार करने के लिये, निम्‍नलिखित में से किस कुंजी को दबाये रख कर वाक्‍य पर कहीं भी क्लिक कर सकते हैं।
1 point
A) Shift
B) Ctrl
C) Alt
D) Esc
Q49. निम्‍नलिखित में से क्‍या एमएस-वर्ड डॉक्‍युमेण्ट विण्‍डो के स्‍टेटस बार पर प्रदर्शित होता हैं।
1 point
A) डॉक्‍युमेण्‍ट का नाम, इन्‍सर्ट बटन, स्‍पेल चेक
B) स्‍पेलिंग एरर्स की संख्‍या, पेज नम्‍बर, डॉक्‍युमेण्‍ट का नाम
C) मार्जिन का साइज, वर्ड काउण्‍ट, वेब लेआउट
D) डॉक्‍युमेण्‍ट में पेजेज की संख्‍या, वर्ड काउण्‍ट, स्‍पेलिंग/ग्रामर चेक
Q50. डेटाबेस के सम्‍बन्‍ध में टेलीफोन नम्‍बर, जन्‍म तिथि और ग्राहक के नाम का प्रत्‍येक संयोजन निम्‍नलिखित में से किसका एक उदाहरण हैं।
1 point
A) रिकॉर्ड का
B) सीक्‍वेंस का
C) फाइल का
D) डेटाबेस का
Q51. विण्‍डोज 7 में माइक्रोसॉफ्ट पावरप्‍वाइण्‍ट आरम्‍भ करने का सही क्रम निम्‍नलिखित में से क्‍या हैं।
1 point
A) स्‍टार्ट, ऑल प्रोग्राम, माय ऑफिस, एमएस पावरप्‍वाइण्‍ट
B) स्‍टार्ट, माय डॉक्‍युमेंट्स, एमएस पावरप्‍वाइण्‍ट 2010
C) स्‍टार्ट, माय कम्‍प्‍यूटर, एमएस पावरप्‍वाइण्‍ट 2010
D) स्‍टार्ट, ऑल प्रोग्राम्‍स, एमएस वर्ड , एमएस पावरप्‍वाइण्‍ट
Q52. निम्‍नलिखित में से क्‍या एमएस वर्ड की मेल-मर्ज सुविधा का प्रयोग करने के लिये आवश्‍यक चरण नहीं हैं।
1 point
A) वर्ड में एक नया डॉक्‍युमेण्‍ट खोलना और मेल-मर्ज प्रक्रिया आरम्‍भ करना
B) डॉक्‍युमेण्‍ट को एक डेटा स्‍त्रोत में लिंक करना
C) डॉक्‍युमेण्‍ट और डेटा स्‍त्रोत दोनों में स्‍पेल-चेक करना
D) फॉर्म अक्षरों को प्रिव्‍यू और प्रिण्‍ट करना
Q53. यदि tan x = 3 cot x हो, तो x = ?
1 point
A) 15°
B) 30°
C) 45°
D) 60°
Q54. 5 क्रमागत संख्‍याओं का औसत x है, यदि अगली दो संख्‍यायें मिला ली जायें, तो औसत में क्‍या परिवर्तन होगा?
1 point
A) 1 की वृद्धि
B) 1.4 की वृद्धि
C) 2 की वृद्धि
D) अपरिवर्तित रहेगा
Q55. A तथा B मिलकर किसी कार्य को 12 दिन में तथा B और C मिलकर इसे 15 दिन में पूरा कर सकते हैं. यदि C की तुलना में A दुगुना अच्‍छा कार्यकर्ता हो, तो उस कार्य को पूरा करने में B कितने दिन लेगा?
1 point
A) 30 दिन
B) 25 दिन
C) 24 दिन
D) 20 दिन
Q56. अपनी सामान्‍य चाल की 3/4 चाल से चलने पर कोई व्‍यक्ति अपने कार्यालय सामान्‍य समय की तुलना में 20 मिनट देरी से पहुँँचता है. उसके द्वारा अपने कार्यालय पहुँचने में लिए जाने वाला सामान्‍य समय कितना है?
1 point
A) 75 दिन
B) 60 दिन
C) 40 दिन
D) 30 दिन
Q57. 1/2% का मान दशमलव भिन्‍न में क्‍या होगा?
1 point
A) .0005
B) .005
C) .05
D) .5
Q58. किसी वस्‍तु पर दलाली की दर 4% से बढ़कर 5% होने पर भी एक दलाल की आय अपरिवर्तित रही, उसके व्‍यापार में कितने प्रतिशत कमी आई?
1 point
A) 1%
B) 8%
C) 9%
D) 20%
Q59. यदि GIVE को कूट भाषा में 5137 लिखा जाता है और BAT को कूट भाषा में 924 लिखा जाता है, तो GATE को कैसे लिखा जाएगा?
1 point
A) 5427
B) 5724
C) 5247
D) 2547
Q60. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। P, Q, R, S, T, U, V और X आठ मित्र हैं जो केंद्र की ओर एक गोलाकार टेबल के चारों ओर बैठे हैं। P, S के बाएं से दूसरे स्थान पर है, जो T के बायें से तीसरे स्थान पर है। R, V के दायें से तीसरे स्थान पर है, जो T का निकटतम पड़ोसी नहीं है। X, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जोकि V के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q : X के संबन्ध में P की स्थिति क्या है?
1 point
A) बाईं ओर से तीसरा
B) बाईं ओर से दूसरा
C) दाईं ओर से तीसरा
D) दाईं ओर से दूसरा
Q61. CMG , FPJ , ISM,……….?
1 point
A) LVP
B) NVZ
C) NVY
D) LVZ
Q62. A की माँ की बहन के पुत्र की बहन A की कौन होगी ?
1 point
A) मौसेरा भाई
B) भतीजी
C) मौसी
D) मौसेरी बहन
Q63. छत्ता : मधुमखी : : ऊंचा नीड़ : ?
1 point
A) तोता
B) कबूतर
C) गरूर
D) चिड़िया
Q64. 30 छात्रों की एक कतार में अन्जू का क्रम प्रारम्भ से 13वाँ है, तो बताइए कि अंत से उसका क्रम क्या होगा ?
1 point
A) 17वाँ
(B) 18वाँ
(C) 19वाँ
(D) 20वाँ
Q65. हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?
1 point
A) दयाराम साहनी
B) राखलदास बनर्जी
C) एम. एम. वत्स
D) अन्य
Q66. कुतुबुमीनार के पास स्थित लौह स्तम्भ किस राजा ने बनवाया था ?
1 point
A) चन्द्रगुप्त द्वितीय
B) समुद्रगुप्त
C) स्कन्दगुप्त
D) रामगुप्त
Q67. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?
1 point
A) पेप्सिन
B) ट्रिप्सिन
C) टाइलिन
D) कइमोट्रिप्सिन
Q68. निम्न में कौन प्रबल अम्लीय हैं ?
1 point
A) pH = 7
B) pH = 14
C) pH = 0
D) pH = 3
Q69. मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है, प्रथम देश कौन सा है ?
1 point
A) फ्रांस
B) रुसी संघ
C) कनाडा
D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q70. भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ‘Deccan Educational Society’ नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?
1 point
A) जवाहरलाल नेहरू
B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
C) बाल गंगाधर तिलक
D) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी


Q71to75. एक दिन मैंने परिसर में एक छोटा सा साँप देखा था, जो धीरे-धीरे रेंग रहा था। मुझे देखकर वह जल्दी से एक नारियल के खोल में छिप गया था। मैं चुपचाप गया और एक पत्थर से नारियल के खोल के मुंह को बंद कर दिया। उसके बाद मैं खोल को दादी के पास ले गया।”देखो, दादी,” मैं चिल्लाया, “मैंने एक साँप पकड़ लिया’साँप ? ” दादी ने चौंककर पूछा। वह हैरान थी और सहायता के लिए बाकियों को बुलाने लगी। दादाजी भागते हुए आये औरखोल छीनकर दूर फेंक दिया।साँप रेंगकर चलने लगा और कुछ झाड़ियों के पीछे गायब हो गया। दादाजी ने मुझे साँप के पास कभी न जाने की चेतावनी दी, क्योंकि साँप बहुत ही खतरनाक होते हैं।बाद में शाम को मैंने एक मधुमक्खी को पकड़ने की कोशिश की और उसने मुझे मेरी उंगली पर डंक मार दिया। मुझे बहुत तेज दर्द हुआ। मैं भागकर दादीजी के पास गया और उनसे कहा कि मुझे काट लिया गया है और दर्द को रोकने के लिए कुछ कीजिए। दादीजी ने सोचा कि मुझे एक साँप ने काट लिया है। उन्होंने दादाजी को बुलाया, “आओ और देखो राजा को क्या हुआ है। “दादाजी ने मेरी उंगली को देखा और उस पर एक नीले रंग का निशान था। उन्होंने तुरंत ही मुझे अपनी बाहों में उठा लिया और उद्यान के पीछे, धान के खेतों से होकर हमारे घर से काफी दूर एक छोटे से घर में ले गये। उन्होंने उस घर में रहने वाले आदमी को बुलाया।एक बूढ़ा भूरे रंग के वालों वाला आदमी बाहर आया। वह साँप के काटे का इलाज जानता था। उस बूढ़े आदमी ने मुझे देखा। फिर मेरी उँगली को देखा और मुझे स्थिर बैठने को कहा। फिर उसने एक पीतल के बर्तन में थोड़ा सा पानी लिया, और कुछ मंत्रों का उच्चारण शुरू कर दिया।मैं बताना चाहता था कि वह एक मधुमक्खी थी, न कि साँप जिसने मुझे काटा था, लेकिन उन्होंने मुझे बोलने ही नहीं दिया। इतनी देर में दर्द होना भी बंद हो गया था। “भगवान का शुक्र है, कि आप राजा को समय पर यहाँ ले आये। अब वह खतरे से बाहर है। वह कोई जहरीला साँप रहा होगा।” उस आदमी ने कहा। “दादाजी ने उन्हें उनके जादूई इलाज के लिए धन्यवाद कहा।” Q.71 राजा किस प्रकार का बच्‍चा था?
1 point
A) कायर
B) आक्रामक
C) साहसी
D) डरपोक


Q72. जब राजा नारियल के खोल में एक सांप घर लाया, तब दादी-
1 point
A) हैरान थी
B) उदासीन थी
C) क्रोधित थी
D) घबरा गयी थी
Q73. सांप कहां चला गया था?
1 point
A) वापस नारियल के खोल में
B) झाडि़याें के पीछे
C) घर में
D) टोकरी में
Q74. राजा को होने वाले तेज दर्द का कारण क्‍या था?
1 point
A) सांप का काटना
B) चाींटी का काटना
C) मधुमक्‍खी का काटना
D) टांग में चोट
Q75. बूढ़े आदमी का पेशा क्‍या था?
1 point
A) एक चिकित्‍सक
B) एक जादुई चिकित्‍सक
C) एक सपेरा
D) एक पुजारी

Leave a Reply