Cpct Target Test 01
Time – 60 minutes
Q1. MS Excel में किसी हेडर या फुटर में कितने कैरेक्टर इंसर्ट कर सकते हैं?
1 point
A) 255
B) 254
C) 256
D) 257
Q2. प्रोटेक्शन से संबंधित प्रोटेक्ट शीट एवं प्रोटेक्ट वर्कबुक एम. एस. एक्सल (Microsoft Excel) के किस टैब में मौजूद होते हैं?
1 point
A) View
B) Review
C) Data
D) Home
Q3. MS Excel में कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल चार्ट बनाने के लिए किया जाता हैं?
1 point
A) F5
B) F11
C) F4
D) F10
Q4. PowerPoint Presentation का Extension क्या होता है?
1 point
A) .POT
B) .PPT
C) .PTP
D).PPE
Q5. आप Slide Show को कैसे रोक सकते हैं।
1 point
A) Delete बटन को दबाकर
B) Esc बटन को दबाकर
C) Right arrow को दबाकर
D) Left arrow को दबाकर
Q6. निम्न में से कौनसा डेटाबेस का Modification नहीं हैं।
1 point
A) Deletion
B) Insertion
C) Sorting
D) Updating
Q7. Hierarchical modal में , data को organized किया जाता है।
1 point
A) Logical structure
B) Physical structure
C) Tree like structure
D) इनमें से कोई नहीं
Q8. वर्कशीट में सेल रिफरेंस (cell reference) बॉय डिफॉल्ट होता हैं?
1 point
A) Relative
B) Absolute
C) A & B
D) Mixed reference
Q9. एक table का एक attribute एक से अधिक वैल्यू को नहीं रख सकता है।
1 point
A) First normal form (1NF)
B) Second normal form (2NF)
C) Third normal form (3NF)
D) Fourth normal form (4NF)
Q10. Run Dialog Box से Power Point को Open करने के लिए क्या लिखा जाता है।
1 point
A) Powerpoint
B) Pwrpoint
C) Powerpnt
D) Powerpint
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा तरीका सेल के कंटेन्ट में बदलाव करने के लिए सही हैं?
1 point
A) सेल पर डबल क्लिक करना
B) फॉर्मूला बार पर क्लिक करना
C) F2 key प्रेस करना
D) उपराेक्त सभी
Q12. किसी slide में table को कैसे insert करते हैं।
1 point
A) table menu & insert table
B) blank slide के content page में insert Table पर click करते हैं।
C) a & b
D) Table को slide में insert नहीं किया जा सकता।
Q13. Database Design में कितने प्रकार की key होती है
1 point
A) Candidate key
B) Primary key
C) Foreign key
D) All of these
Q14. यदि आप slides का क्रम बदलना चाहते हैं तो आप किस view option का use करेंगे।
1 point
A) Normal view
B) slide sorter view
C) Notes page view
D) Slide show view
Q15. MS Word में सिलेक्टेड लाइन को डबल अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी हैं।
1 point
A) Ctrl + Shift + U
B) Ctrl + D
C) Ctrl + Shift + D
D) Ctrl + U
Q16. किसी slide में Hyperlink insert करने के लिए कौनसा विकल्प सही है।
1 point
A) Choose insert & Hyperlink
B) Press Ctrl + K
C) Hyperlink को slide में insert नहीं किया जा सकता है।
D) a और b दोनों।
Q17. एम एस वर्ड को रन कमांड के द्वारा खोलने के लिए क्या टाईप करते है।
1 point
A) विनजि़प (Winzip)
B) विनवर्ड (Winword)
C) एम एस डॉस (MS DOS)
D) एम एस वर्ड (MS Word)
Q18. MS Access में कितने ऑब्जेक्ट्स होते हैं?
1 point
A) 4
B) 3
C) 7
D) 6
Q19. MS ACCESS मे table मे लाॅजीकल वेल्यू को स्टोर करने के लिए किस डेटा टाइप का नेम किया जाता है।
1 point
a) True/False
b) Yes/No
c) On/Off
d) इनमे से कोई नही
Q20. किस बटन द्वारा हैडिंग, सबहैडिंग व बॉडी टैक्स्ट को छुपाया जा सकता हैं।
1 point
A) प्रामोट
B) एक्सपेंड
C) कॉलेप्स
D) डिमोट
Q21. डॉक्यूमेन्ट में चिन्हित की हुई निश्चित लोकेशन पर पहुंचने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग होता हैं।
1 point
A) इंडेक्स (Index)
B) हाइपरलिंक (Hyperlink)
C) बुकमार्क (Bookmark)
D) टेबल (Table)
Q22. यदि हम Fees टेबल में Student फील्ड बनाएं तथा Student टेबल के Student-id का इसमें प्रयोग करें तो वह Student फील्ड, fees टेबल में क्या हैं।
1 point
A) Foreign Key
B) Native key
C) Composite Key
D) Primary key
Q23. —————– कमाण्ड में फाइल को खोलने, सेव करने, प्रिन्ट करने और बंद करने की कमाण्ड होती हैं।
1 point
A) ऑफिस बटन (Office Button)
B) व्यू टैब (View Tab)
C) रिव्यू टैब (Review Tab)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)
Q24. वर्कशीट पर होरिजोन्टल और वटींकल लाईनें होती हैं उन्हें —————— कहते हैं।
1 point
A) सेल्स (Sales)
B) शीट्स (Sheets)
C) ब्लोक लाइन्स (Block Line)
D) ग्रिड लाइन्स (Grid Line)
Q25. HSAM से तात्पर्य हैं।
1 point
A) Hierarchic sequential access method
B) Hierarchic standard access method
C) Hierarchic sequential and method
D) Hierarchic standard and method
Q26. निम्नलिखित में से कौन Extendible Markup Language के लिए फाइल Extension हैं।
1 point
A) EML
B) HTML
C) XML
D) XSD
Q27. सुपरस्क्रिप्ट करने की शॉर्टकट कुंजी —————— होती हैं।
1 point
A) Shift + Ctrl+ S
B) Ctrl+ Shift + =
C) Ctrl+ $
D) Ctrl+ –
Q28. डबल लाइन स्पेसिंग की शॉर्टकट कुंजी ——————— होती हैं।
1 point
A) Ctrl+ 1
B) Ctrl+ 2
C) Shift + 1
D) Shift + 2
Q29. रिप्लेस कमाण्ड की सहायता से डॉक्यूमेंन्ट में दी गई कौन-कौन सी चीजों को बदला जा सकता हैं।
1 point
A) टेक्स्ट फॉरमेट ग्राफिक (Text Format Graphic)
B) फुटनोट एंडनोट (Footnote EndNote)
C) ग्राफ ऍनोटेशन (Graph Enotation)
D) उपरोक्त सभी (All of Above)
Q30. किस कमाण्ड से डॉक्यूमेंन्ट को ई-मेल द्वारा किसी को भी भेज सकते हैं।
1 point
A) प्रिन्ट (Print)
B) सेण्ड टू (Send To)
C) गो टू (Go To)
D) A तथा B
Q31. फुटनोट्स व एण्टनोट्स का उपयोग —————— के लिए किया जाता हैं।
1 point
A) रिफ्रेंस (Reference)
B) सूचना (Information)
C) प्वॉंइट (Point)
D) लिस्ट (List)
Q32. एक Window से दूसरी Window में जाने के लिए किस Short Cut का यूज़ किया जाता है।
1 point
A) Ctrl + Tab
B) Alt + Tab
C) Window + Tab
D) Shift + Tab
Other:
Q33. Thesaurus Window को खोलने की शॉर्टकट – की क्या होती है।
1 point
A) Ctrl + F7
B) F7
C) Shift + F7
D) Alt + F7
Q34. गो टु कमाण्ड की सहायता से डॉक्यूमेंट में …….. को दिए गए स्थान पर भेजा जा सकता है।
1 point
A) कर्सर
B) पेज नम्बर
C) टेक्सट
D) कैरेक्टर
Q35. सेल प्वाइंटर को अगली शीट पर ले जाने के लिए कौन-सी शार्टकट की होती हैं।
1 point
A) Right Arrow
B) Alt + Page Down
C) Ctrl + Page Down
D) Ctrl + Home
Q36. Ctrl + Shift + > से होता है
1 point
A) Increase Font Size
B) Decrease Font Size
C) Change Text Style
D) None
Q37. (a + b)2 इसके निचे में जो 2 लिखा गया है वो किस ऑप्शन के जरिये लिखा जा सकता है?
1 point
A) Subscript
B) Superscript
C) Strikethrough
D) Underline
Q38. Microsoft Word में Current Document को दो भागों में Distribute करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
1 point
A) Split
B) Arrange All
C) Switch Windows
D) Macros
Q39. Rulers दिखाई देती है
1 point
A) Left और Right तरफ
B) Left और Top की तरफ
C) Right और Top की तरफ
D) Top और Button की तरफ
Q40. निम्न में से कौन-सी ग्राफिकल फाइल नहीं हैं।
1 point
A) .GIF
B) .BMP
C) .JPG
D) .TXT
Q41. फॉर्मूले में, शुरू से अंत के सेल एड्रेस के द्वारा एडजसेंट रेंज निर्दिष्ट होती हैं, और इसे …….. द्वारा पृथक करते हैं।
1 point
A) सेमिकॉलन(;)
B) कोमा (,)
C) फुलस्टॉप (!)
D) कॉलन (:)
Q42. slide में किसी picture को Recolor करने की command है।
1 point
A) Insert – Picture – Recolor
B) Tools – Picture – Recolor
C) Format – Picture – Recolor
D) Edit – Picture – Recolor
Q43. वर्तमान और कुल स्लाइडों की संख्या कहॉं प्रदर्शित होती हैं।
1 point
A) काउंट बार
B) स्टेटस बार
C) करंट बार
D) उपरोक्त सभी
Q44. MS access में बनाए गए डेटाबेस का एक्सटेंशन नेम क्या होता है।
1 point
A) .mdb
B) .mad
C) .doc
D) इनमे से कोई नही
Q45. Cell में current date insert करने की शॉर्टकट की क्या है।
1 point
A) Ctrl + ;
B) Ctrl + T
C) Ctrl + D
D) Ctrl + /
Q46. MS Word 2010 में info option का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
1 point
A) Preview
B) Password
C) Print
D) इनमे से कोई नहीं
Q47. Field के Codes को प्रदर्शित करने के लिए Shortcut कुंजी क्या हैं।
1 point
A) Alt + F9
B) Ctrl + F9
C) Shift + F9
D) Space + F9
Q48. MS Word से Word document को email करने का तरीका
1 point
A) Office button >> send to >> mail recipient
B) Save the file as an email attachment
C) Start outlook and attach the file while open in word
D) This is an impossible operation
Q49. Copyright Symbol बनाने के लिए Shortcut कुंजी क्या हैं।
1 point
A) Ctrl + Shift + C
B) Ctrl + C
C) Alt + C
D) Alt + Ctrl + C
Q50. यदि आपको Text के Block को Move करने की आवश्यकता हैं तो आप कौन-सा Operation Perform करेंगे।
1 point
A) Copy and Paste
B) Cut and Paste
C) Paste and Delete
D) Paste and Cut
Q51. Ctrl + Q —————— के लिए प्रयोग होता हैं।
1 point
A) Removes Paragraph Formatting (Line Space and paragraph space)
B) Close word application without saving document
C) Print whole document without confirmation
D) Does nothing
Q52. Ctrl + T ——————- के लिये प्रयोग होता हैं।
1 point
A) Hanging Indent
B) Left Indent
C) Open Tabs Dialog Box
D) Terminate all opened dialog box
Q53. तीन कारों की चाल 2:3:4 के अनुपात में हैं. समान दूरी तय करने में इन कारों द्वारा लिए गए समय में क्रमश: अनुपात होगा:
1 point
A) 2 : 3 : 4
B) 4 : 3 : 2
C) 4 : 3 : 6
D) 6 : 4 : 3
Q54. एक वस्तु को रुपये 450 में बेचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है. वह इसे किस मूल्य पर बेचे कि उसे 25% लाभ हो?
1 point
A) 700 रू
B) 750 रू
C) 800 रू
D) 900 रू
Q55. यदि नीता का वेतन पायल के वेतन से 25% अधिक हो, तो पायल का वेतन, नीता के वेतन से कितने प्रतिशत कम है?
1 point
A) 25%
B) 20%
C) 15%
D) 32%
Q56. 100 से कम सभी विषम संख्याओं का औसत कितना है?
1 point
A) 49
B) 49.5
C) 51
D) 50
Q57. रू. 1000 की धनराशि पर 5% वार्षिक दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर कितना होगा?
1 point
A) रू 2.00
B) रू 2.50
C) रू 3.00
D) रू 3.50
Q58. A, B तथा C की औसत आयु 20 वर्ष है. यदि A तथा B कीऔसत आयु 19 वर्ष हो, तो C की आयु कितनी है?
1 point
A) 20 वर्ष
B) 21 वर्ष
C) 22 वर्ष
D) 24 वर्ष
Q59. यदि किसी सांकेतिक भाषा में PAPER को WISCQ लिखा जाता है तो उसी संकेत में COPY को क्या लिखा जाएगा ?
1 point
A) CSQD
B) DQSC
C) DPQZ
D) CSPD
Q60. X और Y भाई-भाई हैं । R, Y का पिता है । S, T का भाई है और X का मामा है । T का R से क्या सम्बन्ध है ?
1 point
A) माता
B) पत्नी
C) बहन
D) भाई
Q61. 35 बच्चों की कक्षा में गोविन्द का ऊपर से छठा स्थान है, कृष्ण गोविन्द से 7 स्थान नीचे है। कृष्ण का नीचे से कौन-सा स्थान है ?
1 point
A) 19
B) 20
C) 22
D) 23
Q62. मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है, फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है, बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है ?
1 point
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पश्चिम
D) पूर्व
Q63. किसी कोड भाषा में :A) good rainy day को ne ri so, B) day is wonderful को si ne po, C) good boy को ri joलिखा जाता है, तो बताए इस भाषा rainy के लिए कौन-सा शब्द उपयोग किया गया ?
1 point
A) ne
B) ri
C) si
D) so
Q64. 2, 4, 6, 8, 10, ?, ?
1 point
A) 12, 13
B) 13, 14
C) 12, 15
D) 12, 14
Q65. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ?
1 point
A) सिंगापुर
B) मनीला
C) जकार्ता
D) इनमें से कोई नहीं
Q66. वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था ?
1 point
A) ) बिन्दुसार
B) अशोक
C) चन्द्रगुप्त मौर्य
D) अन्य
Q67. आजाद हिन्द फौज कब सक्रिय हुआ था ?
1 point
A) 1942
B) 1995
C) 1950
D) अन्य
Q68. भारत में राष्ट्रिय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है ?
1 point
A) नीति आयोग
B) राष्ट्रिय विकास परिषद
C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
D) इनमें से कोई नहीं
Q69. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
1 point
A) विस्थापन
B) उदासीनीकरण
C) संयोजन
D) अवक्षेपण
Q70. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?
1 point
A) एस्ट्रोजन
B) प्रोजेस्टरॉन
C) रिलैक्सिन
D) सभी कथन सत्य है
Q71to75. एक महिला, जिनको उत्तराखंड में भविष्य की पीढ़ियाँ भूला नहीं सकती, वह हैं गौरा देवी। उन्होंने इस क्षेत्र की महिलाओं को, वृक्षों की रक्षा करने की शिक्षा दी थी।गौरा देवी ने कोई औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की थी। वह केवल अपने परिवार के पारंपरिक ऊन व्यापार में प्रशिक्षित थीं, किन्तु इस क्षेत्र की गरीबी से अवगत थी। वह अपने क्षेत्र में पीड़ितों को देखकर व्यथित हो गयी थीं।वह हमेशा वनों को देवताओं के रूप में मानती थीं, क्योंकि गाँव के लोग अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए वनों पर निर्भर थे। वह हरियाली का सम्मान करती थी, क्योंकि यह न केवल आजीविका का एक स्त्रोत थी, बल्कि सभी वनस्पतियों, जीवों एवं मानव प्रजातियों के लिए एक महत्वपूर्ण जीवन रक्षक भी थी। एक साक्षात्कार में गौरा देवी न कहा था, “भाइयों, यह जंगल हमारी मातृभूमि की भाँति हैं। हम उनसे जड़ी बूटी, ईंधन, फल और सब्जियाँ प्राप्त करते हैं। वनों को काटने के परिणामस्वरूप, बाढ़ में वृद्धि होगी।”उन्होंने लोगों को वनों के महत्व के बारे में बताया। वे वहाँ से जलाने के लिए लकड़ी और निर्माण के लिए लकड़ी निरंतर प्राप्त करते थे। वे जंगल में अपने पशुओं को चराने के लिए ले जाते थे और चारा भी एकत्रित करते थे। उनके पहाड़ी क्षेत्र में, वृक्ष, भूस्खलन को भी रोकते थे।जब सरकार ने उनके क्षेत्र में वृक्षों के कटाव को अधिकृत किया और ठेकेदारों को वृक्षों के काटने के लिए भेजा, तो गौरा ने कारवाई के खिलाफ विद्रोह किया। उत्तराखंड के रैंणी गाँव में, गौरा और 27 अन्य महिलायें वृक्ष के पास एक-दूसरे का हाथ पकड़कर, एक पंक्ति में खड़ी हो गयी थीं। उनमें से एक, पहाड़ी देवी की तरह दिखती थी, जिन्होंने भयंकर रूप धारण कर लिया था। वे वृक्षों को कुल्हाड़ी द्वारा काटने से बचाने के लिए, उनसे लिपट गयी थीं। पहली साहसिक चिपको कार्रवाई के बाद, पूरे भारत में जंगलों के कटाव का विरोध फैल गया था और इसे ‘चिपको आंदोलन’ के रूप में जाना जाने लगा। 26 मार्च 1974 को, चिपको आंदोलन के ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जाता. Q71. गौरा देवी, ………. की रक्षा के लिए उठ खड़ी हुई थी-
1 point
A) जानवरों
B) मृदा अपरदन
C) वृक्षों
D) प्राकृतिक गैस
Q72. गौरा देवी ने, हरियाली को ………. के रूप में संबोधित किया था?
1 point
A) एक यात्रा गंतव्य
B) एकान्त निवास
C) भगवान का निवास
D) मातृभूमि
Q73. ‘वनों को काटने के परिणामस्वरूप बाढ़ में वृद्धि होगी।’- इस कथन से हम अनुमान लगा सकते हैं कि, गौरा देवी ………..थी।
1 point
A) तार्किक और वैज्ञानिक
B) भावुक और आराध्य
C) चौकस और विवेकशील
D) प्रेरणादायक और उत्साही
Q74. 26 मार्च को एक ऐतिहासिक दिन माना जाता हैं क्योंकि-
1 point
A) रैंणी गॉंव की महिलाओं ने, खुशी में एक – दूसरे को गले लगाया था
B) रैंणी गॉंव की महिलाओं ने, कटने से बचाने के लिए, वृक्षों को गले से लगाया था
C) रैंणी गॉंव की महिलाओं ने, चिपको नेताओं को बधाई दी थी
D) वृक्षों को बचाने के लिए, सरकार द्वारा एक नियम पारित किया गया था
Q75. ‘पृथ्वी के हीरो’ इस गद्यांश के लिए एक बेहतरीन शीर्षक है, क्योंकि यह …….. का वर्णन करता है।
1 point
A) इस पृथ्वी पर पैदा हुए राजनीतिक चरित्र की वीरता
B) पृथ्वी को बचाने के लिए, हमारे राष्ट्रीय नेताओं के साहसिक प्रयासों
C) पृथ्वी को बचाने के लिए, हमारे पर्यावरणाविदों के प्रयासों
D) पृथ्वी को बचाने के लिए, इस मिट्टी की महिलाओं के साहसिक प्रयासों
Fantastic post but I was wondering if you could write a litte more on this subject? I’d be very thankful if you could elaborate a little bit more. Cheers!