Cpct Target test 06

Cpct Target test 06


टेस्ट आपको दिये गए Time में ही submit करना है l


Questions – 75                   Time – 60 minutes


Test By Shivam Tiwari sir                                                                             Mob:- 7748974898,7225001190


Test No. 1st 75 Questions


टेस्‍ट के Answers जानने के लिए हमें  Whatsapp पर Text Msg करें।


Q1. एक से अनेक (1 to many) इनमें से किस प्रारूप में देखा जा सकता है?
1 point
(A) network model
(B) relation model
(C) Hierachical model
(D) उपरोक्‍त सभी
Q2. डिक्‍स और टेप ड्रावइर मुख्‍यतया निम्‍न रूप में प्रयुक्‍त होते है?
1 point
(A) सॉफ्ट कॉपी
(B) हार्ड कॉपी
(C) सेकेण्‍डरी स्‍टोरेज डिवाइस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. DDS का अर्थ है?
1 point
(A) data dictionary system
(B) data development system
(C) data development Series
(D) उपरोक्‍त सभी
Q4. सबसे पहला माइक्रो कंप्‍यूटर कौन-सा था?
1 point
(A) अल्‍टेयर-8800
(B) ENIAC
(C) EDSAC
(D) ESVAG
Q5. प्रत्‍येक ALU एक समय में कितने बिट (bits) डाटा को डिकोड करती है?
1 point
(A) 50 bit
(B) 33 bit
(C) 32 bit
(D) 1 bit
Q6. निम्‍नलिखित में से कौन-सी टोपोलोजी (topology) सर्वोत्‍तम है?
1 point
(A) रिंग टोपोलोजी
(B) स्‍टार टोपोलोजी
(C) बस टोपोलोजी
(D) उपरोक्‍त सभी
Q7. कौनसी कम्‍प्‍यूटर प्राेग्रामिंग भाषा से कम्‍प्‍यूटर सहजता से, बिना कम्‍पाइलर की सहायता से समझा जा सकता है?
1 point
(A) मशीनी भाषा
(B) फंक्‍शनल भाषा
(C) अज्ञात्‍मक भाषा
(D) तार्किक प्रोग्रामिंग भाषा
Q8. दशमलव 25 का द्विआधारी (बाइनरी) निरूपण है?
1 point
(A) 10111
(B) 11001
(C) 11100
(D) 11111
Q9. गेटवेज (gateways) को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है?
1 point
(A) सम्‍प्रेषण के लिए उपलब्‍ध उत्‍तम मार्गों को
(B) दो बिल्‍कुल एकसमान नेटवर्क्‍स को
(C) दो बिल्‍कुल असमान नेटवर्क्‍स को
(D) इनमें से कोई नहीं
Q10. C, C++ एवं java उदाहरण है?
1 point
(A) सैकेण्‍डरी मेमोरी डिवाइस के
(B) प्रोग्रामिं लैंग्‍वेजेज के
(C) कम्‍प्‍यूटर के इन्‍टरनल पाटर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Q11. डिजिटल सिगनेचर इनक्रिप्‍शन का उपयोग किसलिए करते है?
1 point
(A) Authorization
(B) validity
(C) Authenticating
(D) इनमें से कोई नहीं
Q12. वह field जो किसी विशेष record को पाने के लिए उपयोग में आता है?
1 point
(A) attribute
(B) key
(C) domain
(D) 1 और 2 दोनों
Q13. E-mail भेजने के लिए special protocol कौन-सा है?
1 point
(A) POP
(B) MIME
(C) SMTP
(D) ये सभी
Q14. कम्‍प्‍यूटर के प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा इनमें से कौन-सी है?
1 point
(A) बेसिक
(B) अल्‍गोज
(C) पायलट
(Dफोरट्रॉन
Q15. web page कौन-सी language में बनाया जाता है?
1 point
(A) CC++
(B) HTML
(C) VISUAL BASIC, HTML
(D) VISUAL BASIC
Q16. ब्रिज में ………. जोड़ा जाता है?
1 point
(A) WAN को WAN में
(B) LAN को WAN में
(C) LAN को LAN में
(D) उपरोक्‍त सभी
Q17. नेटवेयर एक है?
1 point
(A) प्रोटोकॉल
(B) नेटवर्क में ऑपरेटिंग सिस्‍टम
(C) रूप
(D) उपरोक्‍त सभी
Q18. प्रोम (prom) किसका संक्षिप्‍त रूप है?
1 point
(A) programmable random only memory
(B) programmble read only memory
(C) proper read only ram
(D) उपरोक्‍त सभी
Q19. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्‍या कहा जाता है?
1 point
(A) नम्‍बर
(B) बिट
(C) किलोबाइट
(D) बाइट
Q20. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्‍या कहलाता है?
1 point
(A) ब्‍लूचार्ट
(B) फ्लोचार्ट
(C) चार्ट
(D) फिक्‍सचार्ट
Q21. इनमें से कौन-सा यूनिट स्‍टोरेज मापने के उपयोग में लाया जाता है?
1 point
(A) Tb
(B) Mg
(C) CHz
(D) Lb
Q22. सीएडी (CAD) का तात्‍पर्य है?
1 point
(A) कम्‍प्‍यूटर एप्लिकेशन इन डिजाइन
(B) कम्‍प्‍यूटर एल्‍गोरिथ्‍म फॉर डिजाइन
(C) कम्‍प्‍यूटर एडेड डिजाइन
(D) उपरोक्‍त में से कोई नहीं
Q23. किस प्रिंटर द्वारा एक स्‍ट्रेक में एक अक्षर प्रिंट होता है?
1 point
(A) डॉट मैट्रिक प्रिंटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) लाइन प्रिंटर
(D) प्‍लॉटर
Q24. एक सॉफ्टवेयर , जो एच.एल. एल. प्रोग्राम को मशीनी भाषा में परिवर्तन करता हैं, उसे कहते हैं?
1 point
(A) कम्‍पाइलर
(B) लोडर
(C) इंटरप्रेटर
(D) एसेम्‍बलर
Q25. एसेंम्‍बली लैंग्‍वेज क्‍या हैं?
1 point
(A) हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज
(B) लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज
(C) कम्‍प्‍यूटरों को असैम्‍बल करने के लिए लैंग्‍वेज
(D) मशीन लैंग्‍वेज
Q26. कम्‍प्‍यूटर भाषा JAVA के अविष्‍कारक कौन हैं?
1 point
(A) IBM
(B) इनफोसिस्‍टम
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) सन माइक्रोसिस्‍टम
Q27. किस पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटरों से ‘मल्‍टी प्रोग्रामिंग’ का प्रयोग शुरू हुआ?
1 point
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
Q28. उन फार्मों को क्‍या कहते हैं जिनका प्रयोग बिजनेस डाटा को रोज और कॉलमों में व्‍यवस्थित करने के लिए किया जाता हैं?
1 point
(A) ट्रांजेक्‍शन शीट्स
(B) रजिस्‍टर
(C) स्‍प्रैडशीट्स
(D) बिजनेस फार्म
Q29. बना लिए गए डाक्‍यूमेंट को एडिट करने का अर्थ हैं….
1 point
(A) इसे करेक्‍ट करना
(B) इसे सेव करना
(C) इसे प्रिंट करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q30. एक्‍सेल में सेल की पहचान निम्‍न में से कौन करता है?
1 point
(A) फार्मूला
(B) एड्रैस
(C) लेबल
(D) नाम
Q31. C.P.U. के A.L.U. में …… होते है
1 point
(A) रजिस्‍टर
(B) RAM स्‍पेस
(C) सेकंडरी स्‍टोरेज स्‍पेस
(D) बाइट स्‍पेस
Q32. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है, वह कौनसी है?
1 point
(A) प्रोटेक्‍टर
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) इनपुट डिवाइस
(D) प्रोसेसर
Q33. CPU और I/O के बीच सिंगनल के संचालन को कौन नियंत्रित करता है?
1 point
(A) मेमोरी यूनिट
(B) ALU
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q34. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंम्‍प्‍यूटर है?
1 point
(A) प्रथम
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) चतुर्थ
Q35. चुम्‍बकीय डिस्‍क पर किस पदार्थ की परत होती है?
1 point
(A) आयरन ऑक्‍साइड
(B) सोडियम पेरोक्‍साइड
(C) फॉस्‍फोरस पेटॉक्‍साइड
(D) मैगनीशियम ऑक्‍साइड
Q36. किस प्रिंटर द्वारा एक स्‍ट्रोक मे एक अक्षर प्रिंट होता है?
1 point
(A) प्‍लॉटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डॉट मैट्रिक्‍स प्रिंटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q37. डगलस सी. इन्‍जेलवर्ट ने स्‍टेनफर्ड रिसर्च लेबोरेटरी मे माउस का अविष्‍कार कब किया था?
1 point
(A) 1980
(B) 1952
(C) 1977
(D) 1970
Q38. निम्‍नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस हैं?
1 point
(A) प्‍लॉटर, प्रिन्‍टर, मॉनीटर
(B) की-बोर्ड, प्रिन्‍टर, मॉनीटर
(C) स्‍कैनर, प्रिन्‍टर, मॉनीटर
(D) माउस, मॉनीटर, प्रिन्‍टर
Q39. मॉ‍निटर का रिजोल्‍यूशन जितना अधिक हो..?
1 point
(A) स्‍क्रीन कम साफ होगी
(B) पिक्‍सल एक साथ पास-पास हो जाते हैं
(C) पिक्‍सल और अधिक अलग-अलग हो जाते हैं
(D) पिक्‍सल उतने ही अधिक होंगे
Q40. सबसे ज्‍यादा प्रयोग में आने वाली पांइटिंग इनपुट डिवाइस कौन-सी हैं?
1 point
(A) टचपैड
(B) टैकबॉल
(C) स्‍कैनर
(D) माउस
Q41. हार्ड डिस्‍क ड्राइव्‍स को …… स्‍टोरेज माना जाता हैं?
1 point
(A) नॉनवोलेटाइल
(B) फ्लैश
(C) टेम्‍पररी
(D) परमानेन्‍ट
Q42. वेबसाइट का address निम्‍नलिखित में से क्‍या कहलाता हैं?
1 point
(A) Time stamp
(B) user id
(C) URL
(D) ये सभी
Q43. इन्‍टरेनट में “com” डोमेन का संबंध किससे हैं?
1 point
(A) व्‍यापारिक संस्‍था
(B) व्‍यक्तिगत विशेषता
(C) सूचना से संबंधित
(D) कला से संबंधित
Q44. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई?
1 point
(A) 15 अगस्‍त, 1995
(B) 8 अगस्‍त, 1994
(C) 9 अगस्‍त, 1995
(D) 7 अगस्‍त, 1996
Q45. वह उपकरण जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्‍यम से बाइनरी सिगन्‍लोंं की सहायता से भेजा जाता हैं, क्‍या कहलाता हैं?
1 point
(A) मोडेम
(B) मॉनीटर
(C) O.C.R.
(D) माउस
Q46. इंटरनेट का पूरा नाम क्‍या हैं?
1 point
(A) इंटरनल नेटवर्क
(B) इंटरनेशनल नेटवर्क
(C) इंटरकॉम नेटवर्क
(D) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
Q47. वेब पेज में वह कौन-सा शब्‍द है जिसे क्लिक किया जाये तो दूसरा डाक्‍यूमेंट खुलता हैं?
1 point
(A) हाइपरलिंक
(B) एंकर
(C) रेफरेंस
(D) URL
Q48. जिस सॉफ्टवेयर से प्रयोक्‍ता इंटरनेट सर्च कर लेते हैं उसे क्‍या कहते हैं?
1 point
(A) इंटरनेट सर्विस प्रोंवाइडर
(B) सर्च इंजिन
(C) ब्राउजर
(D) मल्‍टीमीडिया एप्लिकेशन
Q49. इनमें से कौन हार्डवेयर का एक उदाहरण नहीं हैं?
1 point
(A) माउस
(B) मॉनिटर
(C) एक्‍सेल
(D) प्रिंटर
Q50. शिक्षा संस्‍थान सामान्‍यता अपने डोमेन नाम में निम्‍न का प्रयोग करेगा?
1 point
(A) .edu
(B) .org
(C) .com
(D) .inst
Q51. मॉडेम किससे जुड़ा होता हैं?
1 point
(A) मदर बोर्ड
(B) प्रिंटर
(C) प्रोसैसर
(D) फोन लाइन
Q52. उन एप्लिकेशनों को क्‍या नाम दिया जाता हैं जिनमें टेक्‍स्‍ट, ध्‍वनि, ग्राफिक्‍स, मोशन विडियो और /या एनिमेशन का मिश्रण होता हैं?
1 point
(A) वीडियोस्‍केल
(B) मोशनवेयर
(C) मल्‍टीमीडिया
(D) एनिग्राफिक्‍स
Q53. 5 संख्‍याओं का औसत 10 है. कौन-सी संख्‍या जोड़ी जाये कि औसत 12 हो जाये?
1 point
(A) 12
(B) 18
(C) 22
(D) 24
Q54. मीनल ने एक कार रुपये 250000 में खरीदी तथा 348000 रुपये में बेच दी, उसे कार पर कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
1 point
(A) 40%
(B) 39.2%
(C) 38.4%
(D) 38%
Q55. A किसी कार्य को 9 दिन में समाप्‍त कर सकता है, यदि B की कार्यक्षमता A से 50% अधिक हो, तो B अकेला इस कार्य को कितने दिन में समाप्‍त कर सकेगा?
1 point
(A) 3 दिन
(B) 9 दिन
(C) 13 दिन
(D)6 दिन
Q56. एक संख्‍या के 45% का 15% यदि 105.3 हो, तो इस संख्‍या का 24% कितना है?
1 point
(A) 385.5
(B) 374.4
(C) 390
(D) 375
Q57. दो रेलगाडि़यों की चाल 6:7 के अनुपात में हैं. यदि दूसरी रेलगाड़ी 4 घण्‍टे में 364 किमी. चले, तो पहली रेलगाड़ी की चाल कितनी है?
1 point
(A) 60 किमी./घण्‍टा
(B) 72 किमी./घण्‍टा
(C) 78 किमी./घण्‍टा
(D) 84 किमी./घण्‍टा
Q58. 5 संख्‍याओं का योग 240 है, इनमें से पहली दो संख्‍याओं का औसत 30 है तथा अन्तिम दो संख्‍याओं का औसत 70 है. तीसरी संख्‍या क्‍या है?
1 point
(A) 33
(B) 60
(C) 75
(D) इनमें से कोई नहीं
Q59. भेड़ : मटन : : हिरन : ?
1 point
(A) मीट
(B) वील
(C) फ्लेश
(D) वेनिजन
Q60. A की माँ B की बहन है और C की बेटी है । Dबेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?
1 point
(A) माँ
(B) बहन
(C) पिता
(D) नाना या नानी
Q61. कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द EPRY से प्रत्येक अक्षर को एक शब्द में एक बार इस्तेमाल करते हुए बनाए जा सकते हैं ?
1 point
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4 से अधिक
Q62. 45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में एक बालक का बीसवाँ स्थान है। जब दो और बालक प्रवेश लेते हैं, तो वह एक स्थान नीचे हो जाता है। उसका अंत से नया स्थान क्या है ?
1 point
(A) 25वाँ
(B) 26वाँ
(C) 27वाँ
(D) 29वाँ
Q63. यदि NOTE को PQVG लिखा जाता है तो TIME कैसे लिखा जाएगा ?
1 point
(A) VOKG
(B) VQOG
(C) VKOG
(D) VGKO
Q64. A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A, B से छोटी है मगर E से लम्बी है । C सबसे लम्बी है । D, B से बहुत छोटी है और A से कुछ लम्बी है, तो सबसे छोटी नदी कौन-सी है ?
1 point
(A) A
(B) B
(C) D
(D) E
Q65. अप्रैल2015 में किस भारतीय बैंक ने ‘एशियन बैंकर अचीवमेंट पुरस्कार’ 2015 जीता है?
1 point
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) भारतीय महिला बैंक
(C) केनरा बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक
Q66. सम्राट अकबर ने निम्नलिखित में से किस महल का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया था ?
1 point
(A) मोतीमहल
(B) हीरामहल
(C) पंचमहल
(D) रंगमहल
Q67. ईरानी कप का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?
1 point
(A) हॉकी
(B) पोलो
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल
Q68. भारत का पहला विधि और न्याय(Law and Justice) का मंत्री है ?
1 point
(A) अशोक कुमार सेन
(B) हंस राज खन्ना
(C) भीमराओ रामजी आंबेदकर
(D) अन्य
Q69. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?
1 point
(A) फास्फोरस
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) गंधक
Q70. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
1 point
(A) न्यूटन
(B) टेसला
(C) एम्पीयर
(D) मीटर
Q71to75. हर वर्ष 21 मार्च को पारसियों द्वारा पारसी नव वर्ष, नवरोज मनाया जाता है। सभी पारसी उत्सव में सम्मिलित होते हैं और आनंद मनाते हैं। हम नहीं जानते कि इस उत्सव की शुरूआत कैसे हुई लेकिन इतिहास बताता है कि यह पहली बार ईसा पूर्व 6वीं शताब्दी में मनाया गया जब फारसी साम्राज्य पर साइरस और डैरियस का शासन था। हालांकि महान फारसी कवि फिरदौसी अपने “शाहनामा” में लिखते हैं कि इस उत्सव की शुरुआत राजा जमशेद द्वारा बसंत के आगमन का जश्न मनाने के लिए की गई थी। यही कारण है कि पारसी इसे जमशेदी नवरोज कहते हैं।इस उत्सव की तैयारी बहुत दिन पहले से ही शुरु हो जाती है। पारसी अपने घरों को साफ करते हैं और उन्हें गुलाब और जास्मिन के फूलों से सजाते हैं। रंगीन पाउडर से ज्यामितीय आकार के या मछलियों, चिड़ियों और सितारों के आकार के खूबसूरत डिजाइन बनाए जाते हैं।भोजन पारसी उत्सवों का महत्वपूर्ण भाग होता है। पारसी भोजन पश्चिम एशियाई और मांसाहारी भारतीय पकवानों का स्वादिष्ट मिश्रण होता है। नवरोज की सुबह पूरा परिवार निकटतम अग्नि मंदिर में जाता है जहां पुजारी जश्न- ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। प्रत्येक सदस्य पवित्र अग्नि में चंदन की लकड़ी की आहुति देता है। लोग अपने सबसे अच्छे कपड़े पहनते हैं । बच्चे बहुत उत्साहित रहते हैं। प्रार्थना करते समय बच्चे सोने और चांदी की जरी वाली छोटी गोल टोपी और आदमी काले मखमल की टोपी पहनते हैं तथा महिलाए साड़ियों से अपने सिर को ढक्कर रखती हैं। प्रार्थना के बाद पारसी एक दूसरे को गले लगाते हैं और साल मुबारक कहते हैं ।लोगों के यहां आने-जाने और दस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ उपहारों के आदान प्रदान में दिन व्यतीत किया जाता है। पारसी घरों में मेहमानों को तिलक लगाने के लिए चांदी की थाल में गुलाब की पंखुडियां, नारियल, कुमकुम और अक्षत रखा जाता है। प्रत्येक मेहमान पर मुक से गुलाब जल का छिड़काव किया जाता है। दोपहर के भोजन के समय, खासतौर से तैयार किये गए भोजन का आनंद लेने के लिए पूरा परिवार इकट्टा होता है। उन कम भाग्यशाली लोगों को भोजन भी दिया जाता है जो उत्सव को ठीक तरह से नहीं मना पाते। गरीबों को भोजन और कपड़े देने के कार्य में बच्चे भी हिस्सा लेते हैं जिससे वे गरीबों की मदद करने को पारिवारिक परंपरा शुरु से ही सीखते हैं।
Q71. नवरोज मनाया जाता है:
1 point
(A) वसंत उत्‍सव के रूप में
(B) अग्नि देव की प्रार्थना हेतु
(C) पारसी नव वर्ष के रूप में
(D) शीत ऋतु को विदा करने के लिए
Q72. पारसी उत्‍सव को जमशैदजी नवरोज कहते हैं क्‍योंकि यह निम्‍न में से …….. द्वारा शुरु किया गया था।
1 point
(A) राजा साइरस और डैरियस
(B) जमशेदजी टाटा
(C) जमशेदजी रुस्‍तमजी
(D) राजा जमशेद
Q73. पारसी खाने में पसंद करते हैं:
1 point
(A) पश्चिम एशियाई और मांसाहारी भारतीय खानों का मिश्रण।
(B) कॉनिटनेंट फूड।
(C) शाकाहारी भोजन।
(D) मुगलई भोजन।
Q74. पारसी अग्नि मंदिर में प्रार्थना करने के लिए जाते है और चढ़ाते हैं:
1 point
(A) चंदन की लकड़ी
(B) अगरबतियॉं
(C) पुजारी को भोजन
(D) गरीबों को भोजन
Q75. पाठ्यांश से लिये गए चार वाक्‍य नीचे अनियमित क्रम में दिये गए हैं। घटनाओं के सही क्रम को दर्शाने वाले विकल्‍प का चयन करें। A. बच्‍चे गरीबों को भोजन देने के कार्य में हिस्‍सा लेते हैं।B. भोजन सभी पारसी उत्‍सवों का महत्‍वपूर्ण भाग होता है।C, पारसी नव वर्ष, नवरोज 21 मार्च को मनाया जाता है। D. उत्‍सव की शुरुआत ईसा पूर्व 6 वीं शताब्‍दी में हुई थी।
1 point
(A) D, A, C, B
(B) C, B, A, D
(C) C, D, B, A
(D) A, C, D, B
Page 2 of 2

 


टेस्‍ट देने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार जो आपने अपना बहुमूल्‍य समय हमें दिया


Leave a Reply