Cpct Target test 04

Cpct Target test 04


टेस्ट आपको दिये गए Time में ही submit करना है l


Questions – 75                   Time – 60 minutes


Test By Shivam Tiwari sir                                                                             Mob:- 7748974898,7225001190


Test No. 1st 75 Questions


टेस्‍ट के Answers जानने के लिए हमें  Whatsapp पर Text Msg करें।


Q1. निम्‍नलिखित में से कौन सा एक इनपुट डिवाइस नहीं हैं।
1 point
a) प्रिंटर
b) माउस
c) कीबोर्ड
d) माइक्रोफोन


Q2. Float वेरिएबल का स्‍टोरेज साइज क्‍या हैं।
1 point
a) 1 बाइट
b) 2 बाइट
c) 4 बाइट
d) 8 बाइट


Q3. Null Character किसके द्वारा प्रदर्शित किया जाता हैं।
1 point
a) \n
b) \0
c) \op
d) ?e

Q4. Data Input के लिए Conversion Character का मतलब होता हैं।
1 point
a) डाटा आईटम एक लंबा पूर्णांक हैं
b) डाटा आईटम एक Unsigned Decimal Integer हैं
c) डाटा आईटम एक short integer हैं
d) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्‍न में से किसका प्रयोग करते हुए Symbolic Constants को परिभाषित किया जा सकता हैं।
1 point
a) # define
b) const
c) symbols
d) इनमें से कोई नहीं


Q6. जब Main Function बुलाया जाता हैं, तो यह तर्क के साथ कहा जाता हैं।
1 point
a) arg c
b) arg v
c) इनमें से कोई नहीं
d) दोनों (a) और (b)


Q7. Scan f का उपयोग किस कार्य के लिये किया जाता हैं।
1 point
a) Output के लिये
b) Input के लिये
c) Input Value को स्‍टोर करने के लिए
d) इनमें से किसी के लिए भी नहीं


Q8. C कितने basic looping constructs को सहायता प्रदान करता हैं।
1 point
a) 2
b) 3
c) 4
d) 6


Q9. for loop में प्रत्‍येक स्‍टेटमेंट को अलग-अलग करने के लिये किस चिन्‍ह का उपयोग होता हैं।
1 point
a) :
b) ;
c) “ “
d) उपरोक्‍त सभी का


Q10. && यह Operator किस का उदाहरण हैं।
1 point
a) Alignment
b) Increment
c) Logical
d) Relational


Q11. ! इस ऑपरेटर का क्‍या उपयोग हैं –
1 point
a) दाहिने से बायें
b) बायें से दायें
c) (a) Arithmetic के लिए एवं (b) Relational के लिए
d) (a) Relation एवं (b) Arithmetic के लिए


Q12. String की लेंथ को खोजने के लिये किस Function का उपयोग होता हैं।
1 point
a) Strlem
b) Strlwr
c) Strupr
d) उपरोक्‍त सभी का


Q13. Malloc फंक्‍शन dynamic allocation के लिये उपयोग होता हैं, जिसकी हेडर फाईल हैं।
1 point
a) stdio.h
b) stdlib.h
c) conio.h
d) mcm.h



Q14. एक कथन को बंद करने और दूसरे कथन को प्रारंभ करने से पहले किस चिन्‍ह का उपयोग किया जाता हैं।
1 point
a) !
b) #
c) ~
d) ;


Q15. जब एक Function के अंदर उसी Function को बुलाया जाता हैं, तब वह कहलाता हैं।
1 point
a) Recursive function
b) Predefine function
c) User define function
d) इनमें से कोई भी नहीं


Q16. जब एक साथ एक से अधिक if – स्‍टेटमेंट का उपयोग होता हैं, तब वह क्‍या कहलाता हैं।
1 point
a) If-else statement
b) Nested statement
c) More if statement
d) इनमें से कोई भी नहीं


Q17. Scan f () में किसी डाटा को store करने के लिये Variable के साथ किस चिन्‍ह का उपयोग होता हैं ।
1 point
a) $
b) &
c) I I
d) उपरोक्‍त सभी का


Q18. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
1 point
a) 1 दिसम्बर
b) 2 दिसम्बर
c) 1 जनवरी
d) 22 जनवरी


Q19. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है।
1 point
a) चार्ल्स बैबेज
b) लेडी एडा आगस्टा
c) बिल गेट्स
d) आईबीएम कंपनी


Q20. कौन सी 8 Bit चिप आधुनिक TRS-80 कम्‍प्‍यूटर्स में अधिक प्रयोग होती हैं।
1 point
a) Z-8000
b) Motorola 6809
c) Z-8808
d) Z-80


Q21. माइक्रोप्रोसेसर की खोज किसने की थी।
1 point
a) Marcian E Huff
b) Herman H Goldstein
c) Joseph Jacquard
d) All of the above


Q22. हैडिंग का प्रयोग करने वाले वर्ड डॉक्‍यूमेन्‍ट को PowerPoint Presentation में इम्‍पोर्ट करने के लिये-
1 point
a) This can not be done in PowerPoint
b) Click insert, slide from outline
c) Click import, word document headings
d) Click file, new, presentation from word headings


Q23. निम्‍न में कौन सा पावरपॉइन्‍ट प्रेजेन्‍टेशन बनाने का तरीका नहीं हैं।
1 point
a) Using the scan-in slides feature
b) From scratch create black presentation
c) Using a template
d) Using the auto content wizard


Q24. important text के लिए इनमे से सही HTML टैग कौन सा होता हैं।
1 point
a) <b>
b) <i>
c) <strong>
d) <pre>


Q25. Text इनपुट फील्ड बनाने के लिए इनमें से सही HTML Code क्या होता हैं?
1 point
a) <textfield>
b) <input type= “text”>
c) <textinput type= “text”>
d) <input type= “textfield”>


Q26. जब LAN में स्‍वीच का उपयोग किया जाता हैं तब किस स्‍टेटमेंट को सिक्‍यूरिटी के लिये चुना जाता हैं।
1 point
a) SSH का उपयोग कर Interface को Manage करता हैं
b) Switch Telnet एवं HTTP का उपयोग करता हैं
c) Switch Firewall के पीछे रखा जाता हैं
d) दोनों (b) एवं (c)


Q27. कंपनी का एक बड़ा Network हैं जिसको छोटे-छोटे भाग में बाँटा गया हैं। किस Device का उपयोग कर LAN को अलग-अलग भागों में बाँटा जा सकता हैं।
1 point
a) एक इंटरनल फायरवॉल
b) सबनेट के बीच रूटर
c) विभाग के लिए अलग-अलग स्‍वीच
d) उपरोक्‍त सभी के द्वारा


Q28. इंट्रानेट (Intranet) क्‍या हैं।
1 point
a) सूचना के अंतरण के लिए प्रयुक्‍त आंतरिक इंटरनेट
b) सूचना को बाहरी कंपनी को अंतरण करने के लिए प्रयुक्‍त आंतरिक नेटवर्क
c) किसी संस्‍था के अंदर सूचनाओं के अंतरण के लिए प्रयुक्‍त आंतरिक नेटवर्क
d) सूचना को दो संस्‍थाओं के बीच अं‍तरण के लिए प्रयुक्‍त आंतरिक नेटवर्क


Q29. किस कमांड का उपयोग folder अनुमति बदलने के लिये Linux में किया जाता हैं।
1 point
a) chmod
b) IS
c) IS-I
d) Top


Q30. निम्‍न में कौन निजी IP Address का उदाहरण हैं जिसे इंटरनेट में उपयोग नहीं किया जाता –
1 point
a) 11.55.88.5
b) 22.82.84
c) 11.88.77
d) 172.16.12.5


Q31. Magnetic Storage Media का कौन-सा उदाहरण हैं।
1 point
a) ZIP
b) CD-ROW
c) Floppy Disk
d) दोनों (a) एवं (b)


Q32. Radio Frequency को सुरक्षा प्रदान करने के लिये किस मिडिया का उपयोग किया जाता हैं।
1 point
a) UTP
b) STP
c) Coax
d) Fiber


Q33. जब स्‍वतंत्र सर्वर को एक ग्रुप में रखा जाता हैं एवं ग्रुप एक सर्वर की तरह कार्य करता हैं, तो वह क्‍या कहलाता हैं।
1 point
a) Proxy Server
b) SQL Server
c) Server Array
d) Server Cluster


Q34. Local network के installation के लिये किस मिडिया का उपयोग होता हैं।
1 point
a) Fiber
b) CAT3
c) CAT5
d) Thin net


Q35. दो साइट के बीच Private Communication encryption एवं अधिपत्‍य देता हैं। निम्‍न में कौन-सा सबसे उत्‍तम इस नेटवर्क के लिये हैं।
1 point
a) MODEM
b) FIREWELL
c) VPN
d) HOST


Q36. Server Explorer किस मेन्यु का Sub Menu होता है ?
1 point
a) Window
b) Tool
c) View
d) Edit


Q37. SQL Command में कितनी प्रॉपर्टी होती हैं?
1 point
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4


Q38. इनमें से कौनसा ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग की सुविधा नहीं है ?
1 point
a) Inheritance
b) Polymorphism
c) Private
d) Object


Q39. इनमें से कौनसा Operator Inequality को check करने के लिए होता है ?
1 point
a) < = >
b) = =
c) < >
d) > = <


Q40. विजुअल बेसिक का एक्सटेंशन (extension) क्या होता है ?
1 point
a) frm
b) vbp
c) vbs
d) cls


Q41. निम्‍न में से कौन सा फक्‍शन सीरीज के अधिकतम अंक को प्राप्‍त करने के लिये प्रयोग में लाया जाता हैं।
1 point
a) MAX(B1:B3)
b) MAXIMUM(B1:B3)
c) HIGH (B1:B3)
d) HIGHEST (B1:B3)


Q42. NOT, AND, OR तथा XOR हैं।
1 point
a) Logical Operators
b) Arithmetic Operators
c) Relational Operators
d) None of the above


Q43. Columns D तथा E के बीच में तीन Columns इन्‍सर्ट करने के लिए आप ————— करेंगे।
1 point
a) Select Columns D
b) Select Columns E
c) Select Columns E, F and G
d) Select Columns D, E, And F


Q44. एक Numeric value को label value की तरह माना जायेगा यदि —————- उससे पहले आती हैं।
1 point
a) Apostrophe (‘)
b) Exclamation (!)
c) Hash (#)
d) Tilde (~)


Q45. Excel Window में कौन सा area, value और formulas को entry की अनुमति देता हैं।
1 point
a) Title Bar
b) Menu Bar
c) Formula Bar
d) Standard Tool Bar


Q46. New Query Dialog Box में क्‍वेरीज बनाने के लिये निम्‍न में से कौन सी मैथर्ड उपलब्‍ध नहीं होती।
1 point
a) डिजाइन व्‍यू (Design view)
b) क्रोस टेब क्‍वेरी विजार्ड (Cross tab query wizard)
c) सिम्‍पल क्‍वेरी विजार्ड (Simple query wizard)
d) डाटाशीट व्‍यू (Datasheet view)


Q47. Referential Integrity ————– रिलेशनशिप में स्‍थापित नहीं की जा सकती हैं।
1 point
a) One–To–One
b) Indeterminate
c) One–To–Many
d) Many–To–Many


Q48. क्‍वेरी के criteria के सन्‍दर्भ में कौन-सा कथन असत्‍य हैं।
1 point
a) Criteria can contain wildcard characters.
b) Criteria in a query selects or excludes certain records.
c) Criteria cannot be specified as an expression.
d) Multiple criteria can be specified using AND, OR, and relational operators.


Q49. MS Access में निम्‍न में से कौन अमान्‍य relationship हैं।
1 point
a) Many to Many
b) Many to one
c) One to one
d) One to Many


Q50. आप स्‍टूडेंट और क्‍लास टेबल में one to many रिलेशनशिप से क्‍या समझते हैं।
1 point
a) One student can have many classes
b) One class may have many students
c) Many classes may have many classes
d) Many students may have many classes


Q51. बारकोड प्रणाली के संदर्भ में क्‍यूआर (QR) कोड का अर्थ क्‍या हैं।
1 point
a) क्विक रेक्टिफिकेशन कोड
b) क्विक रेमिटेंस कोड
c) क्विक रिस्‍पांस कोड
d) क्विक रॅस्‍टर कोड


Q52. निम्‍नलिखित में से कौन सा विकल्‍प वर्ड डॉक्‍यूमेंट के बारे में सही नहीं हैं।
1 point
a) नीला रेखांकित – शब्‍द की स्‍पैलिंग सही हैं, लेकिन वाक्‍य के लिए यह शब्द सही प्रतीत नहीं होता हैं
b) हरा रेखांकित- व्‍याकरण में संशोधन की आवश्‍यकता हैं
c) लाल रेखांकित – शब्‍द – विन्यास (स्‍पेलिंग) में त्रुटि हो सकती हैं
d) पीला रेखांकित – पैराग्राफ फॉर्मेटिंग में त्रुटि हो सकती हैं।


Q53. एक साईकिल सवार 5 मीटर प्रति सैकण्‍ड की चाल से 2 घण्‍टे 20 मिनट में कितने किलोमीटर दूरी तय करेगा?
1 point
A) 42 किमी.
B) 45 किमी.
C) 39 किमी.
D) 40 किमी.


Q54. (217 × 217 + 183 × 183) = ?
1 point
A) 79698
B) 80578
C) 80698
D) 81268


Q55. एक कक्षा के 16 लड़कों का औसत भार 50.25 किग्रा. है तथा शेष 8 लड़कों का औसत भार 45.15 किग्रा. है, कक्षा में सभी लड़कों का औसत भार कितना है?
1 point
A) 38.55 किग्रा.
B) 48 किग्रा.
C) 48.55 किग्रा.
D) इनमें से कोई नहीं


Q56. यदि 4 आदमी अथवा 6 लड़के किसी कार्य को 20 दिन में पूरा करें, तो 6 आदमी और 11 लड़के मिलकर इस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
1 point
A) 6 दिन
B) 5 दिन
C) 8 दिन
D) 7 दिन


Q57. 100 पैंसिल बेचने पर एक दुकानदार को 20 पैंसिलों के विक्रय मूल्‍य के बराबर लाभ होता है. उसका लाभ प्रतिशत कितना है?
1 point
A) 20%
B) 25%
C) 15%
D) 12%


Q58. चार क्रमागत समसंख्‍याओं का औसत 27 है. इनमें से सबसे बड़ी संख्‍या कौन-सी है?
1 point
A) 28
B) 30
C) 32
D) 36


Q59. यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?
1 point
A) नारंगी
B) हरा
C) पीला
D) लाल


Q60. एक जन्मदिन पार्टी में, 5 मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। M बाई और है O के और दाई और है P के S बैठा है दाई और T के किन्तु बाई और P के बीच में कौन बैठा है ?
1 point
A) M
B) P
C) O
D) S


Q61. अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, वह मेरी पत्नी की बहन है, उस महिला का अमित से क्या संबंध है ?
1 point
A) पुत्री
B) भतीजी
C) पत्नी
D) साली


Q62. सूर्योदय के बाद राम एक पोल की ओर मुँह करके खड़ा था, पोल की परछाई उसके दाई ओर पड़ रही थी, बताओ वह किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा था ?
1 point
A) उत्त्र- पूर्व
B) दक्षिण- पश्चिम
C) दक्षिण
D) इनमें से कोई नहीं


Q63. अगर एक सीक्रेट भाषा में WOMAN को 12345 और SERVANT को 6789450 लिखा जाए तो उसी भाषा में VOTERS को क्या लिखा जाएगा ?
1 point
A) 920786
B) 902876
C) 978206
D) 972086


Q64. 19 : 400 :: 24 : ……..?
1 point
A) 676
B) 566
C) 625
D) 652


Q65. अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन(ISO) का मुख्यालय कहाँ है ?
1 point
A) ) ढाका
B) जेनेवा
C) न्यूयार्क
D) लंदन


Q66. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौन-सी है ?
1 point
A) क्रिप्टॉन
B) हीलियम
C) ऑर्गन
D) नियॉन


Q67. अंग्रेजों ने ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति कब अपनाई ?
1 point
A) 1877 ई. में बाद
B) 1833 ई. में बाद
C) 1858 ई. में बाद
D) 1799 ई. में बाद


Q68. गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था ?
1 point
A) साम्राज्यवाद
B) कला एवं स्थापत्य
C) राजस्व एवं भूमि कर
D) ये सभी


Q69. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है ?
1 point
A) पराबैंगनी किरणें
B) सूर्य की रोशनी
C) गामा किरणें
D) अवरक्त किरणें

NCVT ITI Result 2021 Steno (Declared)


Q70. कौन सी धातु कॉपर सल्फेट घोल से अभिक्रिया नहीं करती ?
1 point
A) Fe
B) Ag
C) Mg
D) Zn


Q71to75. मैडम मैरी क्यूरी पहली महिला वैज्ञानिकों में से एक और 20वीं सदी के महान वैज्ञानिकों में से एक थीं। उन्होंने रेडियम की खोज की और नाभिकीय भौतिकी तथा कैंसर के उपचार का मार्ग प्रशस्त किया। मैडम क्यूरी का जन्म 1867 में वारसों, पोलैंड में हुआ था। मैरी भौतिक विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान का अध्ययन करने के लिए पेरिस, फ्रांस गई जहां वे पियरे क्यूरी से मिलीं जो स्कूल ऑफ फिजिक्स में प्राध्यापक थे। उन्होंने 1895 में शादी की। उन्होंने डॉक्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की और पियरे क्यूरी की मृत्यु के बाद फेकल्टी ऑफ साइंसेज में जनरल फिजिक्स की पहली महिला प्रोफेसर बनीं।खनिजों पर काम करते हुए मैडम क्यूरी ने देखा कि थोरियम रेडियोधर्मी है। पियरे ने अपनी त्वचा पर रेडियम का परीक्षण किया जिससे त्वचा झुलस गई थी। उन्होंने मनुष्यों पर रेडियम प्रभाव संपादित किया और रेडियम पर अपने अध्ययन के लिए मैडम क्यूरी तथा पियरे क्यूरी ने 1903 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया। मैडम क्यूरी ने रेडियोधर्मिता पर अपने अध्ययन के लिए 1911 में रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त किया।मैडम क्यूरी को अपने समय की पूर्वधारणाओं से मुकाबला करना पड़ा था। जब 1910 में मैडम क्यूरी ने एकेडमी ऑफ साइंसेज की सदस्यता के लिए प्रयत्न किया था, तो उस समय वह केवल पुरुषों की संस्था थी। 1911 में मैडम क्यूरी का एकेडमी ऑफ साइंसेज में सदस्यता पाने का प्रयास असफल रहा। वह अत्यन्त क्रोधित हुईं और फिर कभी इससे जुड़ने का प्रयास नहीं किया। 1979 तक एकेडमी ऑफ साइंसेज ने किसी भी महिला को स्वीकार नहीं किया था। अपने शोध में अत्यधिक मात्रा में विकिरण के संपर्क में आने के कारण मैडम क्यूरी को ल्यूकेमिया हो गया तथा 4 जुलाई 1934 को फ्रांस में उनका देहांत हो गया। मैडम क्यूरी के प्रसिद्ध पेंथियन गुंबद के नीचे विक्टर ह्यूगो और अन्य महान लोगों के साथ दफनाया गया। Q.71. मैरी क्‍यूरी का जन्‍म कहां हुआ था?
1 point
A) फ्रांस
B) पोलैंड
C) इंग्‍लैंड
D) जर्मनी


Q72. मैडम क्‍यूरी और पियरे को भौतिकी का नोबले पुरस्‍कार किस वर्ष में प्राप्‍त हुआ था?
1 point
A) 1911
B) 1910
C) 1903
D) 1895


Q73. मैडम क्‍यूरी, एकेडमी ऑफ साइंसेज की सदस्‍यता प्राप्‍त क्‍यों नहीं कर सकी?
1 point
A) उनके पास अपेक्षित योग्‍यता नहीं थीं
B) एकेडमी ऑफ साइंसेज महिलाओं को सदस्‍य के रूप में स्‍वीकार नहीं करता था
C) उन्‍होंने इसके लिए कड़ी मेहनत नहीं की थी
D) उनके पति इसके पक्ष में नहीं थे


Q74. दिये गए पाठ्यांश से कोई यह अनुमान लगा सकता हैं कि उन दिनों-
1 point
A) महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक मेधावी होते थे
B) पुरुषों और महिलाओं को एक समान माना जाता था
C) पुरुषों की तुलना में महिलाओं का अधिक सम्‍मान होता था
D) महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्‍यादा अधिकार प्राप्‍त थे


Q75. मैरी क्‍यूरी की मृत्‍यु ल्‍यूकेमिया से हुई क्‍योंकि-
1 point
A) वह बहुत अधिक मेहनत कर रही थी
B) वह अत्‍याधिक मात्रा में विकिरण के संपर्क में आ गई
C) वह अपने स्‍वास्‍थ्‍य की पर्याप्‍त देखभाल नहीं करती थी
D) उनमें प्रतिरोधक क्षमता नहीं थी


टेस्‍ट देने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार जो आपने अपना बहुमूल्‍य समय हमें दिया


Leave a Reply