Cpct Target test 05

Cpct Target test 05


टेस्ट आपको दिये गए Time में ही submit करना है l


Questions – 75                   Time – 60 minutes


Test By Shivam Tiwari sir                                                                             Mob:- 7748974898,7225001190


Test No. 1st 75 Questions


टेस्‍ट के Answers जानने के लिए हमें  Whatsapp पर Text Msg करें।


Q1. बस नेटवर्क के अन्तर्गत –
1 point
A) नेटवर्क की विभिन्न नोड्स एवं उपकरण एक सीधी रेखा में जुड़े रहते हैं
B) प्रिंट नहीं होते
C) कार्यक्रम समाप्त होते है
D) उपरोक्त सभी


Q2. वह कौनसा डिवाइस हैं जो दो या अधिक नेटवर्कों को जोड़ता हैं ?
1 point
A) गेटवे
B) पाथवे
C) रोडवे
D) बस


Q3. नेशनल ई–गवर्नेस प्‍लान के अंतर्गत एसडब्‍ल्‍यूएएन (SWAN) हैं।
1 point
a) स्‍टेट वाइड एरिया नेटवर्क
b) सिस्‍टम्स वाइड एरिया नेटवर्क
c) स्‍टेट वाइज एरिया नेटवर्क
d) सिस्‍टम्‍स वाइज एरिया नेटवर्क


Q4. किसका उपयोग Text base file एवं Message प्राप्‍त करने के लिये किया जाता हैं।
1 point
A) FTP
B) TFTP
C) FFTP
D) TTF


Q5. प्राइवेट IP Address के कारण निम्‍न में कौन-सा प्रॉक्‍सी सर्वर से अधिक सुरक्षित हैं।
1 point
A) RADIUS
B) ICMP
C) NAT
D) IRDP


Q6. जब Type में डाटा तैयार हो तब कौन-सा कथन सत्‍य होगा।
1 point
A) यूजर डाटा को दुबारा उपयोग कर सकता हैं
B) अगर डाटा खराब हो जाये, तो पुन: डाटा डाला जा सकता हैं
C) Restore के समय data transfer speed slow हो जाती हैं
D) दोनों (b) एवं (c)


Q7. सेल में करेन्‍सी फॉर्मेट अप्‍लाई करने की शॉर्ट की हैं।
1 point
A) Ctrl + Shift + 9
B) Ctrl + Shift + $
C) Shift + F7
D) Alt + 10


Q8. Page Setup के मार्जिन बार में Left और Right हेतु डिफॉल्‍ट मार्जिन होता हैं।
1 point
A) .75 & 75 inch
B) 1 & 1 inch
C) 2 & 2 inch
D) .5 & 5 inch


Q9. G2 से M12 तक का सेल रेफरेंस होगा।
1 point
A) G2.M12
B) G2;M12
C) G2:M12
D) G2-M12


Q10. जब आप किसी सेल के सबसे ऊपर के दांये कोने पर रेडक्रॉस का चिन्‍ह देखते हैं तो इसका क्‍या अर्थ होता हैं।
1 point
A) There is an error in the cell
B) There is a comment associated with the cell
C) The font color the text in the cell is red
D) A formula cannot be entered into the cell


Q11. —————– फंक्‍शन को छोड़कर सभी फंक्‍शनस् में उत्‍तर सत्‍य अथवा असत्‍य के रूप में आता हैं।
1 point
A) IF
B) AND
C) OR
D) NOT


Q12. Excel में संख्‍या को दूसरी संख्‍या से भाग देने पर शेषफल को Return करने के लिए हम किस फंक्‍शन का प्रयोग करते हैं।
1 point
A) ROUND ()
B) FACT ()
C) MOD ()
D) DIV ()


Q13. एक cell में enter होने वाली value हमेशा —————— होती हैं।
1 point
A) Left aligned
B) Right aligned
C) Centered
D) Not aligned at all


Q14. Excel में Ctrl + R Short Cut कुंजी ————– के लिये प्रयोग होती हैं।
1 point
A) Right align the content of cell
B) Remove the cell contents of selected cells
C) Fill the selection with active cells to the right
D) None of above


Q15. एक एल्‍गारिथ्‍म जो स्‍वयं की बारंबार पुनरावृत्ति तब तक करती हैं जब तक कि एक निश्चित स्थिति प्राप्‍त न हो जाये, वह —————– कहलाती हैं।
1 point
A) डिस्‍ट्रीब्‍यूटेड एल्‍गोरिथ्‍म
B) पैरेलल एल्‍गोरिथ्‍म
C) रिकर्सिव एल्‍गोरिथ्‍म
D) क्‍वांटम एल्‍गोरिथ्‍म


Q16. एक्‍सेल एक्‍स्‍प्रेशन = MONTH (“4/4/1977”) का परिणाम मूल्य क्‍या होगा।
1 point
A) April
B) 4
C) #Value!
D) 1


Q17. विंडोज ओ.एस. में “Windows Logo + L” कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग।
1 point
A) कम्‍प्‍यूटर को हाइबरनेट कर देगा
B) कम्‍प्‍यूटर को स्‍लीप स्थिति में भेज देगा
C) कम्‍प्‍यूटर को लॉक कर देगा
D) वर्तमान उपयोगकर्ता को लॉगआउट कर देगा


Q18. निम्‍नलिखित में से कौन सा टचस्‍क्रीन तकनीक का प्रकार नहीं हैं।
1 point
A) कैपेसिटिव टचस्‍क्रीन
B) रेजिस्टिव टचस्‍क्रीन
C) अकाउस्टिक सोनार
D) ऑप्टिकल इमेजिंग


Q19. पानी का रासायनिक सूत्र H2O लिखने के लिए निम्‍नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाना चाहिए।
1 point
A) फॉन्‍ट साइज
B) ड्रॉप कैप
C) सुपरस्क्रिप्‍ट
D) सबस्क्रिप्‍ट


Q20. निम्‍नलिखित में से कौन सा विकल्‍प आपके कम्‍प्‍यूटर की हैकर्स और मालिसियस सॉफ्टवेयर से सुरक्षा करने में सहायता करता हैं।
1 point
A) बैकअप और रिस्‍टोर
B) विंडोज एक्‍सप्‍लोरर
C) विंडोज फायरवॉल
D) स्‍नीपिंग टूल


Q21. 31वें पंक्ति और 20वीं स्‍तंभ के इंटरसेक्‍शन पर सेल का एड्रेस —————– हैं।
1 point
A) S31
B) 31S
C) 31T
D) T31


Q22. निम्‍नलिखित OSI लेयर में से कौन सा संपूर्ण संदेश की डि‍लीवरी को सुनिश्चित करता हैं।
1 point
A) प्रेजेंशन लेयर
B) ट्रांसपोर्ट लेयर
C) नेटवर्क लेयर
D) फिजिकल लेयर


Q23. मान लीजिये A1 तथा B1 के सेल्‍स की वैल्‍यू क्रमश: 4 तथा 3 हैं, फॉर्मूला=A1^B1 वाले सेल की डिस्‍प्‍ले वैल्‍यू ———– हैं।
1 point
A) 12
B) 81
C) 64
D) 7


Q24. निम्‍नलिखित में से कौन सा इनपुट/आउटपुट डिवाइस इंक पेन का इस्‍तेमाल करके उच्‍च-गुणवत्‍ता वाले ग्राफिक्‍स या ड्राइंग बनाता हैं।
1 point
A) स्‍कैनर
B) OCR
C) लेजर प्रिंटर
D) प्‍लॉटर


Q25. 16 बिट मेमोरी एड्रेस रजिस्‍टर (MAR) में स्‍टोर हो सकने वाला सबसे बड़ा मेमोरी एड्रेस ————– हैं।
1 point
A) 32767
B) 65535
C) 65536
D) 32768


Q26. निम्‍नलखित में से किस नेटवर्क टोपोलॉजी में सभी वर्कस्‍टेशन एक केबल से जुड़े होते हैं।
1 point
A) बस
B) मैश
C) रिंग
D) स्‍टार


Q27. OSI रिफरेन्‍स मॉडल में कुल कितनी लेयर होती हैं।
1 point
A) 4
b) 5
c) 7
d) 9


Q28. मान लीजिये कि सेल A1 और A2 में क्रमश: 10 और 15 संख्‍यात्‍मक मान हैं, एक्‍सेल समीकरण =IF(A1-A2, “A”, “B”) का मान होगा।
1 point
A) -5
B) 5
C) A
D) B


Q29. निम्‍नलिखित में से कौन सा विकल्‍प फाइल सर्च क्‍वेरी File*Name.pdf का सही मि‍लान नहीं हैं।
1 point
A) FileName.pdf
B) File1Name.pdf
C) FileName1.pdf
D) File12Name.pdf


Q30. निम्‍नलिखित में से कौन सा ऑक्‍सीलियरी मेमोरी नहीं हैं।
1 point
A) SRAM
b) हार्ड डिस्‍क
c) DVD
d) व्‍लू-रे डिस्‍क


Q31. निम्‍न‍लिखित में से कौन सा 32 गीगाबाइट के बराबर हैं?
1 point
A) 225 बाइट
B) 220 किलोबाइट
C) 215 मेगाबाइट
D) 230 बिट्स


Q32. नीचे दिये गए Excel फोर्मूला वाले सेल का डिस्‍प्‍ले वैल्‍यू क्‍या होगा?= “X” & “Y”
1 point
A) XY
B) X-Y
C) X&Y
D) X+Y


Q33. फाइल मैनेजमेंट के संबंध में FAT का अर्थ ————- हैं।
1 point
A) फाइल एलोकेशन टेबल
B) फाइल एडिशन टेबल
C) फाइल एलोकेशन टास्‍क
D) फाइल एडिशन टास्‍क


Q34. डेसिमल-डॉटेड नोटेशन का प्रयोग करते हुए किसी आईपी एड्रेस निरूपण (representation) में —————- डॉट की आवश्‍यकता होती हैं।
1 point
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पांच


Q35. निम्‍नलिखित में से किस नेटवर्क टोपोलॉजी में प्रत्‍येक नोड केवल दो नोड से जुड़ा होता हैं?
1 point
A) स्‍टार
B) मैश
C) रिंग
D) बस


Q36. MS-Excel वर्कशीट में संख्‍यात्‍मक मानों का डिफॉल्‍ट क्षै‍तिज संरेखण (horizontal alignment) होता हैं?
1 point
A) जस्टिफाई
B) राइट
C) सेंटर
D) लेप्‍ट


Q37. यदि एक कम्‍प्‍यूटर में 512 MB और 1 GB की क्षमता के दो रैम चिप हैं, तो कम्‍प्‍यूटर की कुल मैमोरी क्षमता ———– हैं।
1 point
A) 15326 KB
B) 1.25 GB
C) 1536 MB
D) 1563 MB


Q38. एक्‍सेल (Excel) के एक सेल में व्‍यंजक “=28/7-2^3” हैं, तो उसका मान क्‍या होगा।
1 point
A) 4
b) -4
c) -28
d) 28


Q39. फाइल प्रबंधन के संबंध में, एच.पी.एफ.एस. (HPFS) का पूर्ण रूप हैं।
1 point
A) हेवी पावर फाइल सिस्‍टम
B) हाई परफॉरमेंस फाइल सिस्‍टम
C) हाई परफॉरमेंस फोल्डर सिस्‍टम
D) हेवी पावर फोल्‍डर सिस्‍टम


Q40. निम्‍नलिखित में से एक क्‍या, संख्‍याओं की या लेबलों की लॉजिकल श्रृखंला को तुरंत भरने में आपकी मदद करता हैं।
1 point
A) ऑटोसम (Auto Sum)
B) ऑटोफिल (Auto Fill)
C) मर्ज एंड सेंटर (Merge & Center)
D) व्रैप टेक्‍स्‍ट (Wrap Text)


Q41. निम्‍नलिखित में से क्‍या एम.एस.एक्‍सेल (MS-Excel) में, एरर की सही कैटेगरी नहीं हैं।
1 point
A) #NAME?
B) #VALUE!
C) #ERROR!
D) #NUM!


Q42. निम्‍नलिखित में से कौनसी DOS कमांड, फाइल सिस्‍टम इंटेग्रिटी के लिए, डिस्‍क की जॉच करती हैं।
1 point
A) COMP
B) CHKDSK
C) DOSKEY
D) FORMAT


Q43. प्‍लेनटेक्‍स्‍ट का सिफरटेक्‍स्‍ट (Cipher text) में बदलाव को ———– कहते हैं।
1 point
A) परिवर्तन (Transformation)
B) एन्किप्‍शन (Encryption)
C) संपीड़न (Compression)
D) डिक्रिप्‍शन (Decryption)


Q44. एक्‍सेल एक्‍सप्रेशन “=9^2-2” का मूल्‍य ———– हैं।
1 point
A) 79
B) #DIV/0!
C) 16
D) 2


Q45. वायरस के विषय में, निम्‍नलिखित में से कौन सा कथन गलत हैं।
1 point
A) वायरस एक मेलिशियस सॉफ्टवेयर हैं।
B) वायरस एक सौम्‍य (Benign) सॉफ्टवेयर हैं।
C) वायरस अन्‍य फाइलों औंर प्रोग्रामों को संक्रमित करता हैं।
D) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर द्वारा,वायरस का पता लगाया और साफ किया जा सकता हैं।


Q46. एक मध्‍यम पावर का कम्‍प्‍यूटर जो माइक्रोकम्‍प्‍यूटर से बड़ा, लेकिन एक मेनफ्रेम से छोटा होता हैं, वह ———– कहलाता हैं।
1 point
A) सुपर कंम्‍प्‍यूटर
B) मिनी कम्‍प्‍यूटर
C) हाइब्रिड कम्‍प्‍यूटर
D) माइक्रो कम्‍प्‍यूटर


Q47. एएलयू द्वारा सही या गलत के रूप में मूल्यांकित किया जाने वाला शर्त-आधारित ऑपरेशन कहलाता हैं।
1 point
A) अरिथमेटिक ऑपरेशन
B) लॉजिक ऑपरेशन
C) यूनरी ऑपरेशन
D) बाइनरी ऑपरेशन


Q48. विंडोज में, जब आप एक नया फोल्‍डर बनाते हैं, तो डिफॉल्‍ट रूप में इसमें ————- फोल्‍डर्स होंगे।
1 point
A) 0
B) 1
C) 2
D) 3


Q49. किसी प्रिंटर में, डॉट पर इंच यानी डीपीआई (DPI) जितना अधिक होगा, प्रिंटेड उतनी ही ————— होगी।
1 point
A) साफ
B) छोटी
C) बड़ी
D) लंबी


Q50. 9 वें रो और 26 वें कॉलम के जोड़ पर एक्‍सेल सेल का पता होगा।
1 point
A) Z9
B) Z-9
C) Z9$
D) #Z9#


Q51. यूनिक्‍स के संबंध में निम्‍नलिखित में से कौन सा कथन सत्‍य हैं।
1 point
A) यूनिक्‍स एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर हैं
B) लगभग संपूर्ण यूनिक्‍स को C प्रोग्रा‍मिंग भाषा में लिखा गया हैं
C) यूनिक्‍स को शुरू में आईबीएम द्वारा विकसित किया गया था
D) लगभग संपूर्ण यूनिक्‍स को C++ प्रोग्रामिंग भाषा में‍ लिखा गया हैं


Q52. कम्‍प्‍यूटर बूट प्रोसेस के संबंध में, BIOS इसका एक उदारहण हैं।
1 point
A) मिनी ऑपरेटिंग सिस्‍टम
B) माइक्रो ऑपरेटिंग सिस्‍टम
C) फर्मवेयर
D) ट्रैकवेयर


Q53. एक व्‍यक्ति 6 किमी./घण्‍टा की चाल से 4 मिनट में कितने मीटर दूरी तय करेगा?
1 point
A) 400 मीटर
B) 250 मीटर
C) 360 मीटर
D) 300 मीटर


Q54. 6 लड़के या 4 पुरुष एक कार्य को 18 दिन में समाप्‍त कर सकते हैं. 3 लड़के तथा 10 पुरुष मिलकर इसे कितने दिन में पूरा करेंगे?
1 point
A) 8 दिन
B) 6 दिन
C) 12 दिन
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q55. एक दुकानदार त्रुटिपूर्ण तराजू के माध्‍यम से वस्‍तुओं को खरीदते समय 10% का घोटाला करता है तथा बेचते समय 10% का घोटाला करता है. उसका लाभ प्रतिशत कितना है?
1 point
A) 10%
B) 11%
C) 21%
D) 20%


Q56. चीनी के मूल्‍य में 10% कमी होने पर कोई गृहिणी रु. 1116 में 6.2 किग्रा. चीनी अधिक खरीद सकती है. चीनी का घटा हुआ मूल्‍य प्रति किग्रा. कितना है?
1 point
A) 12 रु.
B) 14 रु.
C) 16 रु.
D) 18 रु.


Q57. संख्‍या 502789 में कम से कम क्‍या जोड़ा जाये कि योगफल 4 से पूर्णतया विभक्‍त हो जाये?
1 point
A) 3
B) 1
C) 2
D) 4


Q58. यदि जल-कर में 20% वृद्धि होने पर पानी की खपत 20% कम कर दी जाये, तो कुल कर में कितने प्रतिशत कमी अथवा वृद्धि होगी?
1 point
A) 5% कमी
B) 4% कमी
C) 4% वृद्धि
D) अपरिवर्तनीय


Q59. यदि A बराबर हो 1 के, B बराबर हो 4 के, C बराबर हो 9 के तो M किसके बराबर होगा ?
1 point
A) 13
B) 121
C) 26
D) 169


Q60. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
1 point
A) वर्ग फीट
B) वर्गमूल
C) वर्ग इंच
D) वर्ग मीटर


Q61. यदि किसी वर्ष 5 फरवरी को शुक्रवार है, तो उसी वर्ष 10 अगस्त को कौन-सा दिन होगा ?
1 point
A) शुक्रवार
B) बुधवार या मंगलवार
C) सोमवार
D) शनिवार या रविवार


Q62. अमन, नमन से तेज दौड़ता है, किन्तु दिवान , मोनू से तेज दौड़ता है, किन्तु विजय जितना तेज नहीं, सबसे तेज कौन दौड़ता है ?
1 point
A) अमन
B) दिवान
C) विजय
D) नमन


Q63. यदि : A) 256 का अर्थ ‘लाल रंग चाक’, B) 589 का अर्थ ‘हरे रंग फूल’, C) 245 का अर्थ ‘सफ़ेद रंग चाक’, हो तो बताए सफ़ेद शब्द के लिए कौन-सा अंक होगा ?
1 point
A) 4
B) 5
C) 2
D) 8


Q64. शब्द कोष के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा शब्द चौथे स्थान पर होगा ?
1 point
A) sanskrit
B) sanatorium
C) sanctity
D) sanction


Q65. हाइड्रोजन की खोज किसने की थी ?
1 point
A) प्रीस्टले
B) बॉयल
C) चार्ल्स
D) केवेंडिश


Q66. जब ब्लीचिंग पाउडर की कार्बन डाइ-आक्साइड के साथ क्रिया कराते हैं, तो ?
1 point
A) यह गैस को अवशोषित कर लेता है
B) क्लोरीन गैस निकलती है
C) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती
D) कैल्सियम क्लोराइड बनता है


Q67. निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसे ‘प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स’ के नाम से पुकारा जाता है ?
1 point
A) अकबर
B) वावर
C) शाहजहाँ
D) जहांगीर


Q68. चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात्र किसके द्वारा किया गया था ?
1 point
A) शैव सम्प्रदाय
B) महायान सम्प्रदाय
C) हीनायान सम्प्रदाय
D) इनमें से कोई नहीं


Q69. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?
1 point
A) 22 जुलाई 1947 को
B) 28 जुलाई 1947 को
C) 17 जुलाई 1947 को
D) 22 जुलाई 1948 को


Q70. भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र कहाँ स्थित है ?
1 point
A) हैदराबाद
B) कोलकाता
C) चेन्नई
D) छत्तीसगढ़


Q71to75. गुरुवार को एक विचित्र घटना हुई । एक नीलगाय को पकड़ने के लिए पुलिस और जंगल विभाग के अधिकारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। कई घंटों की परेशानी के बाद, नीलगाय को सुरक्षित रूप से पकड़कर असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य भेजा गया ।प्रातः काल वह नीलगाय, दिल्ली के सबसे सुरक्षित क्षेत्र, विजय चौक में घुस गयी थी वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे संसद भवन की तरफ जाते हुए देखा ।इसे कुछ घंटो की परेशानी के बाद ही पकड़ा जा सकता था। वाइल्डलाइफ एस. ओ. एस., एन.जी.ओ. ने भी जानवर को पकड़ने के लिए अपनी 10 सदस्यीय टीम भेजी थी । बचाव कार्य समाप्त हो जाने के बाद एन. जी. ओ. ने ट्वीट किया, “नीलगाय को # विजय चौक से # वर्ल्डलाइफ एस. ओ.एस. द्वारा सफलतापूर्वक बचा लिया गया है”। ऐसा माना जाता है कि, वह राष्ट्रपति भवन के पीछे स्थित वनीय क्षेत्र से भटक कर यहाँ आ गई थी । आरंभ में मंत्रियों के वी.आई.पी. काफिले और शीर्ष अधिकारियों के क्षेत्र में प्रवेश से पहले पुलिसकर्मियों का एक दल इसको निकालने के लिए पहुँचा था ।• नीलगाय, लॉन के आसपास दौड़ रही थी क्योंकि पी.सी. आर. वैन को उस क्षेत्र में उसका पीछा करने का कार्य सौंपा गया था । जब वैन को एक तीव्र मोड़ लेना था, तभी नीलगाय अचानक से उसकी ओर दौड़ने लगी थी और उसने चालक की तरफ वैन को टक्कर मारी। इसके कारण खिड़की का काँच टूट गया और नीलगाय के पैर में चोट भी लग गई थी।पुलिस दल ने लॉन के चारों ओर एक मानव श्रृंखला भी बना ली थी जिससे नीलगाय फिर से सड़क की ओर न दौड़ सके। इसके तुरंत बाद यातायात पुलिस भी नीलगाय अभियान में शामिल हो गई और क्षेत्र को घेर लिया गया था। इस घटना ने उस इलाके के यातायात में अफरा-तफरी मचा दी थी, जो लगभग एक घंटे तक चली थी । Q.71. नीलगाय को पहली बार कहॉं देखा गया था?
1 point
A) विजय चौक
B) संंसदभवन
C) राष्‍ट्रपति भवन
D) असोला भट्टी वन्‍यजीव अभयारण्‍य


Q72. उपर्युक्‍त दिए गए तथ्‍यों से अनुमान लगाया जा सकता है कि, नीलगााय…….थी।
1 point
A) एक बच्‍चा नीलगाय
B) एक नर नीलगाय
C) एक मादा नीलगाय
D) एक गर्भवती नीलगाय


Q73. गद्यांश में वर्णित घटना ……. को हुई थीं?
1 point
A) सुबह
B) दोपहर
C) शाम
D) रात


Q74. शायद नीलगाय ……… से आई थी।
1 point
A) अरावली पहाडि़यों
B) राष्‍ट्रपति भवन के पीछे स्थित वनीय क्षेत्र
C) पास के एक चिडि़याघर
D) असला भट्टी वन्‍यजीव अभयारण्‍य


Q75. वे नीलगाय को उस स्‍थान पर वापस नहीं ले गए जहॉं से यह आई थी, क्‍योंकि।
1 point
A) वे इसे वन्‍यजीव अभयारण्‍य में ले जाना चाहते थे
B) वहॉं एक जोखिम था, कि वह भाग सकती थी
C) वे इसे एक मूल्‍यवान अधिकार के रूप में रखना चाहते थे
D) नीलगाय का हृदय कोमल होता है


 


टेस्‍ट देने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार जो आपने अपना बहुमूल्‍य समय हमें दिया


Leave a Reply